बीच आसमान में उखड़ गया SpiceJet प्लेन की खिड़की का फ्रेम, यात्रियों में मचा हडकंप

Edited By Updated: 02 Jul, 2025 11:23 PM

spicejet plane s window frame broke off in mid air

स्पाइसजेट की गोवा से पुणे आने वाली उड़ान के दौरान एक अप्रत्याशित घटना सामने आई, जब विमान की एक आंतरिक खिड़की का फ्रेम हवा में ढीला होकर गिर गया। हालांकि विमानन कंपनी ने स्पष्ट किया है कि इससे यात्रियों की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं हुआ।

नेशनल डेस्कः स्पाइसजेट की गोवा से पुणे आने वाली उड़ान के दौरान एक अप्रत्याशित घटना सामने आई, जब विमान की एक आंतरिक खिड़की का फ्रेम हवा में ढीला होकर गिर गया। हालांकि विमानन कंपनी ने स्पष्ट किया है कि इससे यात्रियों की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं हुआ।

क्या हुआ?

स्पाइसजेट के Q400 टर्बोप्रॉप विमान की एक खिड़की का अंदरूनी हिस्सा जिसे केवल छाया (shade) देने और सजावट के लिए लगाया जाता है, उड़ान के बीच में अचानक ढीला होकर गिर गया। यह हिस्सा सिर्फ कॉस्मेटिक था, यानी वह विमान की संरचनात्मक मजबूती या दबाव नियंत्रण से संबंधित नहीं था।

एयरलाइन ने बताया: "पूरी उड़ान के दौरान केबिन प्रेशर (दबाव) सामान्य बना रहा और किसी भी यात्री की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं हुआ।"

क्या कार्रवाई की गई?

जैसे ही विमान पुणे हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा, स्पाइसजेट की मेंटेनेंस टीम ने मानक प्रक्रिया के तहत खिड़की फ्रेम को तुरंत ठीक कर दिया। एयरलाइन ने बयान में यह भी कहा कि उनके Q400 विमान मल्टी-लेयर विंडो सिस्टम से लैस हैं, जिसमें

सोशल मीडिया पर नाराजगी

इस घटना के तुरंत बाद एक यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म 'X' (पूर्व ट्विटर) पर वीडियो पोस्ट कर दिया जिसमें खिड़की का फ्रेम ढीला दिखाई दे रहा था।
इस वीडियो को शेयर करते हुए यात्री ने विमानन नियामक DGCA (डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन) को टैग किया और सवाल पूछा: “अब यह विमान जयपुर के लिए उड़ान भरेगा — क्या यह एयरवर्दी (उड़ान योग्य) है?”

इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स ने एयरलाइन पर सुरक्षा मानकों में लापरवाही का आरोप लगाया, जबकि कई लोगों ने इसे एक चिंताजनक संकेत बताया, भले ही तकनीकी रूप से कोई खतरा न हो।

क्या DGCA ने कोई कार्रवाई की?

हालांकि अभी तक DGCA की तरफ से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इस तरह की घटनाएं नियामक एजेंसियों की सतर्कता को जरूर बढ़ाती हैं।

ज्ञात हो कि स्पाइसजेट के Q400 विमान पिछले कुछ समय से मेंटेनेंस से जुड़ी कुछ शिकायतों के चलते DGCA की निगरानी में हैं। ऐसी घटनाएं एयरलाइन की छवि और सुरक्षा मानकों पर सवाल उठा सकती हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!