UN  में फिर उठाई गई भारत में अल्पसंख्यकों के मौलिक अधिकारों पर उंगली

Edited By Updated: 21 Sep, 2023 03:54 PM

steady alarming erosion of fundamental rights of minorities in india un

संयुक्त राष्ट्र में एक बार फिर भारत में अल्पसंख्यकों के मौलिक अधिकारों पर उंगली गई है। अल्पसंख्यक मामलों पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिवेदक...

वाशिंगटन: संयुक्त राष्ट्र में एक बार फिर भारत में अल्पसंख्यकों के मौलिक अधिकारों पर उंगली गई है। अल्पसंख्यक मामलों पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिवेदक फर्नांड डी वेरेन्स ने USCIRF  से कहा कि भारत में विशेषकर धार्मिक और अन्य अल्पसंख्यकों के मौलिक अधिकारों का ‘‘लगातार'' और ‘‘चिंताजनक'' क्षरण हो रहा है। संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिवेदक ने बुधवार को एक सुनवाई के दौरान अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के लिए अमेरिकी आयोग (USCIRF) से कहा कि भारत में हालात को तीन शब्दों में संक्षेप में बताया जा सकता है - ‘‘व्यापक, व्यवस्थित और खतरनाक।'' USCIRF ने घोषणा की थी कि वह 20 सितंबर को भारत में धार्मिक स्वतंत्रता पर सुनवाई करेगा।

 

भारत ने धार्मिक स्वतंत्रता के कथित उल्लंघन वाली USCIRF की पूर्व की एक रिपोर्ट को पहले भी खारिज किया था। डी वेरेन्स ने आरोप लगाया कि भारत में खासतौर से धार्मिक और अन्य अल्पसंख्यकों के मौलिक अधिकारों का ‘‘लगातार'' और ‘‘चिंताजनक'' क्षरण हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत के खासतौर से धार्मिक और अन्य अल्पसंख्यकों जैसे कि मुस्लिम, ईसाई, सिख और अन्य को निशाना बनाते हुए व्यापक पैमाने पर उल्लंघन और दुरुपयोगों के कारण अस्थिरता, अत्याचार तथा हिंसा के दुनिया के प्रमुख जन्मदाता में से एक बनने का जोखिम है। यह व्यवस्थित तरीके से किया जा रहा है और धार्मिक राष्ट्रवाद को प्रदर्शित करता है।''

 

यह सुनवाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच जून और सितंबर में दो सफल द्विपक्षीय बैठकों के बाद हुई है। USCIRF अध्यक्ष अब्राहम कूपर ने दावा किया कि भारत में मुस्लिम, सिख, ईसाई, दलित और आदिवासियों पर ‘‘हमले और उन्हें डराने-धमकाने के कृत्य बढ़ रहे हैं।'' भारत ने इस साल दो मई को देश में धार्मिक स्वतंत्रता के कथित ‘‘गंभीर उल्लंघनों'' का आरोप लगाने वाली यूएससीआईआरएफ की रिपोर्ट को ‘‘पक्षपातपूर्ण'' बताया था। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!