Fed Rate Cut Impact : शेयर बाजार में बंपर धमाका... Sensex में 650 अंक के तेजी, Nifty भी उछला

Edited By Anu Malhotra,Updated: 19 Sep, 2024 09:42 AM

stock market share market today india stock market nifty

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में की कटौती का असर आज भारत के शेयर बाजार में भी देखने को मिला। शेयर बाजार में आज  Sensex में 650 अंक के तेजी के साथ खुला तो  Nifty भी 190 अंक के उपर कारोबार कर रहा है।

नेशनल डेस्क: अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में की कटौती का असर आज भारत के शेयर बाजार में भी देखने को मिला। शेयर बाजार में आज  Sensex में 650 अंक के तेजी के साथ खुला तो  Nifty भी 190 अंक के उपर कारोबार कर रहा है। 

बता दें कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने  ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट की कमी की गई है। मार्च 2020 के बाद पहली बार इंटरेस्‍ट रेट घटाया गया है। अब ब्याज दर 4.75% से 5% के बीच रहेंगी।

 गुरुवार को एशिया-प्रशांत बाजारों में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला, क्योंकि निवेशकों ने फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में आधे प्रतिशत की कटौती के फैसले का आकलन किया। जापान का निक्केई 225, 2.49% बढ़ा, जबकि व्यापक आधार वाला टॉपिक्स 2.34% चढ़ा। जापानी येन अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 0.68% कमजोर होकर 143.24 पर आ गया।

फेडरल बैंक ने अपनी बेंचमार्क उधारी दर में आधे प्रतिशत की कटौती की, जिससे इसका लक्ष्य 4.75% से 5% हो गया। फेडरल बैंक के साथ कदम से कदम मिलाते हुए, हांगकांग मौद्रिक प्राधिकरण ने अपनी ब्याज दर में 50 आधार अंकों की कटौती करके इसे 5.25 कर दिया, क्योंकि शहर की मुद्रा ग्रीनबैक से जुड़ी हुई है।

हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 1.20% चढ़ा। प्रॉपर्टी डेवलपर चाइना वैंके के हांगकांग-सूचीबद्ध शेयरों में 7.4% की वृद्धि हुई।
 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!