Edited By Radhika,Updated: 21 Jun, 2025 05:11 PM

शनिवार की शाम दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए लंबे इंतजार के बाद राहत लेकर आई। भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे इस इलाके में अचानक मौसम ने करवट ली। शाम होते ही तेज हवाएं चलने लगीं और देखते ही देखते आसमान में काले बादल छा गए।
नेशनल डेस्क: शनिवार की शाम दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए लंबे इंतजार के बाद राहत लेकर आई। भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे इस इलाके में अचानक मौसम ने करवट ली। शाम होते ही तेज हवाएं चलने लगीं और देखते ही देखते आसमान में काले बादल छा गए। इसके बाद कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहाना हो गया।
<
>
आरके पुरम में हुई ज़ोरदार बारिश -
समाचार एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर दिल्ली के साउथ-वेस्ट इलाके का एक वीडियो साझा किया है। यह वीडियो आरके पुरम का है, जिसमें साफ दिख रहा है कि तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो रही है। यह नजारा दिल्लीवासियों के लिए सुकून भरा था, क्योंकि वे कई दिनों से चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं से बेहाल थे। बारिश के कारण सड़कों पर कुछ देर के लिए पानी भी जमा हुआ, लेकिन लोगों ने गर्मी से मिली इस राहत का खुलकर लुत्फ उठाया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी कुछ इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है, जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है।