Edited By Punjab Kesari,Updated: 08 Jun, 2017 01:57 PM

बोर्ड एग्जाम्स में अक्सर कई छात्रों को जब कुछ नहीं सूझता जो वे या तो पेपर खाली छोड़ देते है या फिर घर से ही पेपर देने नहीं जाते।
नई दिल्लीः बोर्ड एग्जाम्स में अक्सर कई छात्रों को जब कुछ नहीं सूझता जो वे या तो पेपर खाली छोड़ देते है या फिर घर से ही पेपर देने नहीं जाते। कई बच्चे तो थोड़ा बहुत जितना उनको आता है उतना लिखकर आखिर में भगवान के नाम पर पास कर देने की गुहार लगाते हैैं। लेकिन गुजरात के छात्र ने 12वीं बोर्ड के केमिस्ट्री के पेपर में जो लिखा उसे देख एग्जामिनर भी हैरान रह गए। इस छात्र ने आंसर शीट पर पोर्न के बारे में पूरा चिट्ठा लिख डाला।
ये लिखा छात्र ने
टीओआई के अनुसार छात्र ने आंसर शीट पर पोर्नोग्राफिक मेटेरिल लिख डाला। इतना ही उसने अपनी सेक्सुअल फैंटेसीज तक आंसर शीट पर लिख दी। छात्र ने अपनी सिस्टर इन लॉ और अपनी नौकरानी के बारे में भी काफी गंदी बातें लिखीं। उसने यहां तक लिखा कि वो अपनी भाभी और नौकरानी के बारे में कैसा सोचता है।
महिला टीचर ने चैक की आंसर शीट
इस छात्र की कॉपी एक महिला टीचर के पास चैक होने आई तो ये सारी बातें पढ़कर वो हैरान रह गई, उसने छात्र के पेपर को एसेसमेंट सेंटर के कोर्डिनेटर को दिखाया, जिसके बाद छात्र पर कार्रवाई की गई। छात्र को समन जारी कर इसके लिए सफाई देने को कहा गया पर छात्र की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। सूत्रों के मुताबिक छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की तैयारी हो रही है। वहीं गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने छात्र का रिजल्ट कैंसिल करने का फैसला लिया है और अगले एक साल तक बोर्ड एग्जाम में बैठने नहीं देने पर विचार किया है।