खुशखबरी! रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान, देश को मिलेगा 150 नई ट्रेनों का तोहफा

Edited By Radhika,Updated: 18 Jun, 2025 11:18 AM

the country will get the gift of 150 new trains  ashwini vaishnav

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने ने बताया कि देश को जल्द ही 150 नई रेलों का तोहफा मिलने वाला है। रेल मंत्री ने बताया कि इन ट्रेनों में 100 नई मेन लाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट्स (MEMU) और 50 नई नमो भारत एसी ट्रेनें शामिल...

नेशनल डेस्क: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने ने बताया कि देश को जल्द ही 150 नई रेलों का तोहफा मिलने वाला है। रेल मंत्री ने बताया कि इन ट्रेनों में 100 नई मेन लाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट्स (MEMU) और 50 नई नमो भारत एसी ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों के आने से कम दूरी की यात्रा और भी आरामदायक और सुविधाजनक हो जाएगी।

पैसेंजर ट्रेन नेटवर्क का विस्तार और आधुनिकीकरण-

रेल मंत्री ने कहा कि पहले से चल रही पैसेंजर ट्रेनों को भी बेहतर बनाने के लिए 1200 से ज्यादा अतिरिक्त जनरल कोच जोड़े गए हैं। यह कदम यात्रियों के लिए सीट उपलब्धता बढ़ाने और यात्रा अनुभव बेहतर बनाने के लिए है।

<

>

नई MEMU ट्रेनें 16 से 20 कोच वाली होंगी-

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि नए मेमू ट्रेनें अब 16 से 20 कोच की होंगी, जबकि वर्तमान में ये 8 या 12 कोच की होती हैं। इससे ज्यादा यात्रियों को एक साथ यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। यह खासकर उन इलाकों के लिए फायदेमंद होगा जहाँ कम दूरी की रेल यात्रा ज्यादा होती है।

50 नई नमो भारत एसी ट्रेनें-

सरकार ने नमो भारत ट्रेनें जो पहले से चल रही हैं, उनमें 50 नई एसी ट्रेनें जोड़ने की योजना बनाई है। इन ट्रेनों को यात्रियों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। नई एसी ट्रेनें और ज्यादा क्षेत्रों को आरामदायक और आधुनिक रेल सेवा देंगी।

माल ढुलाई के लिए बड़ा कदम-

रेल मंत्री ने हरियाणा के मानेसर में भारत के सबसे बड़े गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन किया। यह टर्मिनल रेल और रोड माल ढुलाई को जोड़कर लॉजिस्टिक्स में सुधार लाएगा। इसे PM Gati Shakti योजना के तहत विकसित किया गया है।

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!