Alert! जल्दी से चेक करें अपना फोन, नहीं तो हो जाएगा बैंक अकाउंट खाली; सरकार ने करोड़ों Android यूजर्स के लिए जारी की बड़ी चेतावनी

Edited By Updated: 07 Nov, 2025 06:04 PM

the government has issued a major warning to millions of android users

Android यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। सरकार ने इन यूजर्स के लिए एक अलर्ट जारी किया है। ये अलर्ट सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम CERT-In (सर्ट-इन) ने करोड़ों भारतीय एंड्रॉयड यूजर्स के लिए 'हाई रिस्क' अलर्ट जारी की है।

नेशनल डेस्क: Android यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। सरकार ने इन यूजर्स के लिए एक अलर्ट जारी किया है। ये अलर्ट सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम CERT-In (सर्ट-इन) ने करोड़ों भारतीय एंड्रॉयड यूजर्स के लिए 'हाई रिस्क' अलर्ट जारी की है। एजेंसी ने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में कुछ गंभीर खामियां (Bugs) पाई हैं। इसके चलते हैकर्स इसका फायदा उठा सकते हैं और आपकी डिवाइस को हाईजैक कर सकते हैं और आपके फाइनेंशियल डिटेल्स चुरा सकते हैं।

कौन से वर्जन खतरे में?

CERT-In के मुताबिक यह बग एंड्रॉयड के कई वर्जन को प्रभावित कर रहा है, जिनमें Android 13, 14, 15 और लेटेस्ट Android 16 शामिल हैं। इन प्रभावित वर्जन का इस्तेमाल Pixel, Vivo, Oppo, Xiaomi, Realme, Motorola, OnePlus और Samsung जैसे प्रमुख ब्रांडों के लाखों स्मार्टफोन में हो रहा है। एजेंसी ने बताया कि ये खामियां हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर वेंडर्स, जैसे Qualcomm, NVIDIA, Broadcom और Unisoc के कंपोनेंट्स में मौजूद हैं, जिनका उपयोग लगभग सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में होता है।

PunjabKesari

ऐसे अकाउंट से पैसे हो सकते हैं साफ

सरकार की एजेंसी ने इस खामी को 'हाई रिस्क' लिस्ट में रखा है। इसका मतलब है कि हैकर्स इन खामियों का फायदा उठाकर डिवाइस में हानिकारक कोड चला सकते हैं। इससे आपका स्मार्टफोन पूरी तरह से खतरे में आ सकता है:

  1. हैकर्स फाइनेंशियल डिटेल्स चुरा सकते हैं।

  2. आपके बैंक अकाउंट से पैसे साफ हो सकते हैं।

बचाव के लिए करें ये काम

अच्छी खबर यह है कि गूगल को इस खामी की जानकारी है और कंपनी ने नवंबर के सिक्योरिटी पैच (Security Patch) में इसे ठीक कर दिया है। सुरक्षित रहने के लिए यूजर्स को तुरंत एक्शन लेना होगा।

CERT-In ने सुरक्षित रहने के लिए ये उपाय सुझाए हैं:

  • सॉफ़्टवेयर अपडेट: अपने फ़ोन का सॉफ़्टवेयर तुरंत अपडेट करें और किसी भी सिक्योरिटी पैच को स्किप न करें।

  • ऑटो अपडेट ऑन रखें: सेटिंग्स में जाकर 'ऑटो अपडेट' को ऑन करके रखें, ताकि अपडेट आते ही फ़ोन अपने आप सुरक्षित हो जाए।

  • सुरक्षित व्यवहार: गूगल प्ले स्टोर पर Play Protect का उपयोग करें। संदिग्ध लिंक या अटैचमेंट वाली ईमेल/मैसेज को ओपन न करें। अज्ञात स्रोतों से थर्ड पार्टी ऐप्स इंस्टॉल करने से बचें।

इन उपायों को तुरंत अपनाकर आप अपने डेटा और पैसों को हैकिंग के खतरे से बचा सकते हैं।

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!