Edited By Harman Kaur,Updated: 19 Jun, 2025 01:07 PM

दक्षिण-पश्चिम मानसून ने इस साल समय से पहले राजस्थान में दस्तक दी है और इसके प्रभाव से राज्य के कई इलाकों में बीते 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बारिश का दायरा और बढ़ने की संभावना है।
नेशनल डेस्क: दक्षिण-पश्चिम मानसून ने इस साल समय से पहले राजस्थान में दस्तक दी है और इसके प्रभाव से राज्य के कई इलाकों में बीते 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बारिश का दायरा और बढ़ने की संभावना है।

भरतपुर में सबसे ज्यादा बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार, गुरुवार सुबह 8.30 बजे तक सबसे ज्यादा 85 मिमी बारिश भरतपुर तहसील में दर्ज की गई। इसके अलावा:
डीग: 60 मिमी और टाटगढ़ (अजमेर), सहाड़ा (भीलवाड़ा), नगर (भरतपुर), पीपलखूंठ (प्रतापगढ़), रेलमगरा (राजसमंद), नैनवा (बूंदी), आसींद (भीलवाड़ा), कुम्हेर (भरतपुर): 50-50 मिमी बारिश हुई।
जैसलमेर रहा सबसे गर्म
हालांकि, राज्य के पश्चिमी हिस्सों में गर्मी का असर बना रहा। बुधवार को जैसलमेर में अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पूरे राज्य में सबसे अधिक रहा।
ये भी पढ़ें...
- 5 साल के रिलेशनशिप के बाद गर्लफ्रेंड ने जताई शादी की इच्छा, बॉयफ्रेंड बोला- गोवा जाकर करेंगे शादी और फिर जंगल में...
एक सप्ताह पहले पहुंचा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ने इस बार अपने सामान्य आगमन से एक सप्ताह पहले राजस्थान में प्रवेश कर लिया है। विशेषज्ञों के अनुसार, मानसून तेजी से अन्य क्षेत्रों की ओर बढ़ रहा है, और अगले दो दिनों में राज्य के और हिस्सों तक पहुंचने की संभावना है।

इन क्षेत्रों में होगी भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने 19 और 20 जून के लिए कुछ इलाकों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई है। उदयपुर और कोटा संभाग: कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा और जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है। लिहाजा, प्रशासन और आम नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।