ITR  Filing में अब नहीं होगी कोई दिक्कत, आपकी मदद के लिए सरकार ने जारी किए ये 2 ऐप्स

Edited By Updated: 08 Sep, 2025 05:28 PM

there will be no problem in itr filing now government has released these 2 apps

केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख 15 सितंबर तक बढ़ा दी है। टैक्सपेयर्स के लिए आयकर विभाग ने ‘AIS ऐप’ और ‘इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ऐप’ जारी किए हैं, जो मोबाइल से टैक्स फाइलिंग को आसान बनाते हैं। ये ऐप्स आधार, पैन...

नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आयकर रिटर्न (ITR) भरने की अंतिम तारीख को 15 सितंबर तक बढ़ा दिया है। अब टैक्सपेयर्स के पास केवल 10 दिन से भी कम समय बचा है। इस बीच, आयकर विभाग ने टैक्स रिटर्न फाइलिंग को आसान बनाने के लिए दो मोबाइल ऐप्स ‘AIS ऐप’ और ‘इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ऐप’ जारी किए हैं। ये ऐप्स खासतौर पर नौकरीपेशा, पेंशनर्स और छोटे टैक्सपेयर्स के लिए डिजाइन किए गए हैं ताकि वे मोबाइल से ही टैक्स फाइल कर सकें।

ऐप के जरिए टैक्स फाइलिंग कैसे होगी आसान
टैक्सपेयर्स इन ऐप्स में आधार, पैन और पासवर्ड के जरिए लॉगिन कर सकते हैं। ऐप में पहले से उपलब्ध डेटा जैसे सैलरी, बैंक, म्यूचुअल फंड्स, पेंशन आदि की जानकारी पहले से भरी होती है, जिससे मैन्युअल एंट्री कम करनी पड़ती है। यह आपकी इनकम के आधार पर सही ITR फॉर्म चुनने में भी मदद करता है। यदि कोई जानकारी छूट गई हो या गलत हो तो उसे आसानी से सुधारा या जोड़ा जा सकता है।

ई-वेरिफिकेशन और रिटर्न सबमिट
रिटर्न भरने के बाद आधार OTP, नेट बैंकिंग या डिजिटल सिग्नेचर से ई-वेरिफिकेशन कर तुरंत फाइल किया जा सकता है। इससे टैक्स फाइलिंग का प्रोसेस तेज, सुरक्षित और आसान हो जाता है।
ये ऐप्स डेस्कटॉप या किसी बिचौलिए की जरूरत को कम करते हैं और टैक्स फाइलिंग को हर जगह, कभी भी करने की सुविधा देते हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!