Edited By Radhika,Updated: 09 Sep, 2025 06:41 PM

देशभर में 22 सितंबर से नए जीएसटी रेट्स लागू होने जा रहे हैं। लोगों को इसका फायदा उठाने के लिए अभी थोड़ा ओर इंतजार करना पड़ सकता है। भले ही कार और बाइक जैसे उत्पादों पर नए रेट तुरंत लागू हो जाएं, लेकिन दूध, बिस्कुट और तेल जैसे रोजमर्रा के सामान (FMCG...
नेशनल डेस्क: देशभर में 22 सितंबर से नए जीएसटी रेट्स लागू होने जा रहे हैं। लोगों को इसका फायदा उठाने के लिए अभी थोड़ा ओर इंतजार करना पड़ सकता है। भले ही कार और बाइक जैसे उत्पादों पर नए रेट तुरंत लागू हो जाएं, लेकिन दूध, बिस्कुट और तेल जैसे रोजमर्रा के सामान (FMCG प्रोडक्ट्स) के दाम कम होने में देरी हो सकती है।
FMCG कंपनियों ने मांगा समय
एक रिपोर्ट के मुताबिक FMCG कंपनियों और उनसे जुड़ी एसोसिएशनों ने उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय से नए GST Rate लागू करने के लिए 30 दिन का समय मांगा है। उन्होंने लॉजिस्टिक और ऑपरेशनल स्तर पर कई चुनौतियों का हवाला दिया है। इन कंपनियों को नए रेट के हिसाब से उत्पादों की पैकिंग बदलनी, पुराने स्टॉक को मैनेज करना है और पूरी सप्लाई चेन को नए सिस्टम के अनुसार ढालना है। खासकर 5, 10 और 20 रुपये वाले छोटे पैकेट वाले उत्पादों में बदलाव करने के लिए उन्हें ज्यादा समय की जरूरत है।
ये भी पढ़ें- बुधवार से दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली जाएंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी
ग्राहकों को मिल सकते हैं खास ऑफर
यदि कंपनियों को समय नहीं मिलता है, तो वे सीधे कीमतें कम करने के बजाय ग्राहकों को पुराने रेट पर कुछ खास ऑफर्स या फ्री प्रोडक्ट दे सकती हैं। इसका मतलब है कि आपके घर का बजट कम होगा, लेकिन इसमें थोड़ी देर लग सकती है।
हाल ही में जीएसटी काउंसिल ने नए जीएसटी स्लैब का ऐलान किया है, जिसके बाद केवल 5% और 18% वाले स्लैब ही रहेंगे। दूध, पनीर, पराठा, नमकीन, घी और मक्खन जैसे रोजमर्रा के उत्पादों पर जीएसटी 5% से घटाकर 0% कर दिया गया है। शैंपू जैसे पर्सनल केयर उत्पादों पर भी जीएसटी 18% से घटाकर 5% कर दिया गया है। इसके अलावा टीवी, वॉशिंग मशीन और कारों जैसी चीजों पर भी जीएसटी दर 18% हो गई है।