Edited By Radhika,Updated: 28 Jun, 2025 04:29 PM

दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर विवादों में हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर बायकॉट की मांग तेज़ हो गई है। इस विवाद का मुख्य कारण फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर का होना है, जिसे लेकर देश भर...
नेशनल डेस्क: दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर विवादों में हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर बायकॉट की मांग तेज़ हो गई है। इस विवाद का मुख्य कारण फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर का होना है, जिसे लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। FWICE ने तो दिलजीत पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की है।
भारत में अनुपलब्ध ट्रेलर और दर्शकों की नाराजगी
'सरदार जी 3' का ट्रेलर भारत में YouTube पर उपलब्ध नहीं है। दर्शकों को "यह वीडियो आपके देश में उपलब्ध नहीं है" का संदेश दिख रहा है। फिल्म का पाकिस्तान के शहरों जैसे लाहौर, कराची, इस्लामाबाद, फैसलाबाद और सियालकोट में रिलीज होने की योजना और एक पाकिस्तानी कलाकार की भागीदारी ने भारतीय प्रशंसकों के गुस्से को और भड़का दिया है। सोशल मीडिया पर लोग इसे 'शर्मनाक' और 'राष्ट्रविरोधी' करार दे रहे हैं और 'सरदार जी 3' फिल्म व दिलजीत को बॉयकॉट करने की मांग तेजी से बढ़ रही है।
<
>
बीजेपी नेता आर.पी. सिंह का दिलजीत को समर्थन
इस बीच BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता R.P Singh दिलजीत दोसांझ के समर्थन में सामने आए हैं, जिससे इस विवाद को एक नया आयाम मिल गया है। आर.पी. सिंह ने ट्विटर पर दिलजीत का बचाव करते हुए लिखा, "दिलजीत केवल एक कलाकार नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति का वैश्विक चेहरा और राष्ट्रीय संपत्ति हैं। FWICE द्वारा उनकी नागरिकता रद्द करने की मांग पूरी तरह से अतार्किक है। देशभक्ति को हथियार न बनाएं, इस पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए।"
आर.पी. सिंह ने उठाए सवाल-
आर.पी. सिंह ने अपने बयान में कुछ तीखे सवाल भी उठाए। उन्होंने पूछा कि जब किसी आतंकी हमले से पहले भारत-पाक क्रिकेट मैच हुआ, तो उस पर कोई आपत्ति क्यों नहीं हुई? TRP के लिए पाकिस्तानी मेहमानों को बुलाने वाले टीवी एंकरों से कोई सवाल क्यों नहीं पूछे जाते? उन्होंने अपील की कि राष्ट्रवाद को सस्ता न बनाया जाए और FWICE को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। FWICE ने पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिलजीत और 'सरदार जी 3' टीम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने दिलजीत का पासपोर्ट और नागरिकता रद्द करने की भी अपील की थी।