इस स्टार खिलाड़ी को लगी श्रेयस अय्यर जैसी चोट, फिर पड़े कई बार दिल के दौरे, ICU में लड़ रहा मौत से जंग

Edited By Updated: 28 Oct, 2025 06:28 AM

this star player suffered an injury like shreyas iyer

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को हाल ही में एक गंभीर चोट का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान एक कैच लेते समय उनकी स्पिलिन में चोट लगी। जिसके चलते उन्हें सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

नेशनल डेस्कः भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को हाल ही में एक गंभीर चोट का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान एक कैच लेते समय उनकी स्पिलिन में चोट लगी। जिसके चलते उन्हें सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुरुआत में अय्यर को ICU में रखा गया, हालांकि अब वह ICU से बाहर आ गए हैं और उनकी हालत स्थिर है। लेकिन मोटरसाइकिल रेसिंग की दुनिया में भी एक बड़ा हादसा हुआ है। एक युवा खिलाड़ी को स्पिलिन में चोट के साथ-साथ और भी चोटों का सामना करना पड़ा है।

दरअसल स्विट्जरलैंड के उभरते हुए मोटो3 राइडर नोआ डेटविलर (Noah Dettwiler) रविवार को 2025 मलेशिया मोटरसाइकिल ग्रां प्री (MotoGP) के दौरान भयानक हादसे का शिकार हो गए। हादसा सेपांग इंटरनेशनल सर्किट (Sepang International Circuit) में प्रैक्टिस सेशन के दौरान हुआ, जहां वह अपनी टीम CIP Green Power KTM के लिए हिस्सा ले रहे थे।

हादसा कैसे हुआ

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोआ डेटविलर ट्रैक पर अपेक्षाकृत धीमी गति से अपनी बाइक चला रहे थे, तभी पीछे से नए मोटो3 विश्व चैंपियन जोस एंटोनियो रुएडा (José Antonio Rueda) की बाइक उनसे टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों राइडर बाइक से उछलकर ट्रैक पर जा गिरे। मौके पर मौजूद मेडिकल टीम ने तुरंत हस्तक्षेप किया और डेटविलर को एयरलिफ्ट करके कुआलालंपुर के अस्पताल पहुंचाया गया।

गंभीर चोटें और कई सर्जरी की जरूरत

अस्पताल सूत्रों के अनुसार, डेटविलर को स्प्लीन (तिल्ली) में गंभीर चोट, पैर में फ्रैक्चर, और फेफड़ों में गहरी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद उन्हें कई बार कार्डियक अरेस्ट (दिल का दौरा) पड़ा, लेकिन डॉक्टरों की टीम ने तुरंत CPR देकर उनकी जान बचाई। वर्तमान में वे ICU में हैं और उनकी स्थिति गंभीर लेकिन स्थिर (critical but stable) बताई जा रही है।

 डॉक्टरों और टीम का बयान

मोटो3 आयोजन समिति ने आधिकारिक बयान में कहा, “नोआ डेटविलर ICU में भर्ती हैं। डॉक्टर लगातार उनकी हालत पर नजर रख रहे हैं और उन्हें कई सर्जरी से गुजरना पड़ सकता है। टीम और परिवार के अनुरोध पर फिलहाल सीमित जानकारी ही साझा की जा रही है।”

वहीं उनकी टीम CIP-KTM ने सोशल मीडिया पर लिखा, “हमारे राइडर नोआ डेटविलर एक गंभीर दुर्घटना में शामिल थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया है और वह विशेषज्ञों की निगरानी में हैं। वह सच्चे फाइटर हैं और पूरी टीम उनके साथ खड़ी है।”

भविष्य पर सस्पेंस, लेकिन उम्मीद कायम

डेटविलर को मोटो3 का उभरता हुआ टैलेंट माना जाता था। वह रेड बुल रूकीज कप के स्टार रहे हैं और हाल ही में मोटो3 सर्किट में स्थायी सीट हासिल की थी। उनके फैन्स और साथी राइडर्स सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। फिलहाल डॉक्टरों की प्राथमिकता स्प्लीन और फेफड़ों की सर्जरी को सफलतापूर्वक पूरा करने की है। मेडिकल टीम के मुताबिक, अगले 48 घंटे डेटविलर की जान के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!