रिश्वतखोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार

Edited By Archna Sethi,Updated: 30 May, 2023 10:04 PM

three arrested on bribery charges

रिश्वतखोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार


चंडीगढ़, 30 मई- (अर्चना सेठी)हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने करनाल जिले में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) के दो अधिकारी/कर्मचारी सहित तीन लोगों को 15,000 रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के मामले में गिरफ्तार किया है।


                  एसीबी के प्रवक्ता ने आज यहां विवरण साझा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान एसडीओ वतन सेधा और एलडीसी अजय कुमार के रूप में हुई है। दोनों करनाल जिले के मुनक में यूएचबीवीएन कार्यालय में तैनात थे। तीसरा गिरफ्तार व्यक्ति बलराज नाम का बिचौलिया है। एसीबी गुरुग्राम की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीनों को काबू किया।


                 इस मामले में एसीबी ने यूएचबीवीएन के एक लाइनमैन और एक जूनियर इंजीनियर के खिलाफ भी आरोप दर्ज किया है। शिकायत के बाद बिचैलिए को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया। शिकायतकर्ता की सोलर नेट मीटरिंग फाइल को पास करने के बदले में एसडीओ और एलडीसी बिचैलिए के माध्यम से रिश्वत की मांग कर रह थे।
                 सभी आरोपियों के खिलाफ करनाल के एसीबी थाने में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच चल रही है।

Related Story

India

Netherlands

Match will be start at 03 Oct,2023 02:00 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!