बारिश का ले लिया आनंद तो अब झुलसाने वाली गर्मी के लिए रहें तैयार: इस दिन से पारा होगा 40 डिग्री पार

Edited By Anu Malhotra,Updated: 07 Jun, 2023 08:54 AM

took the pleasure of the rain now be ready for the scorching heat

राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में इस बार तपतपाती जून के महीनें में भी लोगों को बारिश देखने को मिल रही है। बारिश और मौसम के बदलाव के कारण जहां लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है वहीं अब 8 जून से लोगों को उमस भारी गर्मी का सामना करना पड़ेगा।...

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में इस बार तपतपाती जून के महीनें में भी लोगों को बारिश देखने को मिल रही है। बारिश और मौसम के बदलाव के कारण जहां लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है वहीं अब 8 जून से लोगों को उमस भारी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। विभाग के जारी डेटा के अनुसार गुरुवार (8 जून) से उमस वाली गर्मी पड़ने वाली है हालांकि 7 जून के लिए विभाग ने कई जगहों पर बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने  बिहार और पश्चिम बंगाल में जारी हीट वेव को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग की अगर माने तो इस बुधवार तक देश के करीब आठ राज्य इस हीट वेव के चपेट में आ सकते हैं। आईएमडी ने विदर्भ और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 7 से 9 जून तक हीटवेव जारी रहने की संभावना जताई है। वहीं, आने वाले चार-पांच दिनों तक बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में हीटवेव जारी रहेगा। 
 

 हीं उत्तर प्रदेश में 8 जून से हीटवेव चलने की उम्मीद है। विभाग के बुलेटिन के अनुसार केरल, लक्षद्वीप,कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में अगले 5 दिनों के दौरान छुटपुट बारिश होने की उम्मीद है। राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ में तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. जिसकी वजह से विभाग ने इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है। 
 

 

Related Story

India

Australia

Match will be start at 08 Oct,2023 02:00 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!