SUV खरीदने की सोच रहे हैं? दिवाली पर ये 5 नई धाकड़ SUV होने जा रही लॉन्च, जानिए डिटेल और फीचर्स

Edited By Updated: 27 Jul, 2025 05:00 PM

top 5 upcoming suvs launching before diwali 2025 in india

दिवाली 2025 भारतीय SUV बाजार के लिए बेहद खास रहने वाली है, क्योंकि देश की कई प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां इस त्योहार से पहले अपनी नई और अपडेटेड SUV मॉडल्स लॉन्च करने की तैयारी में हैं।

नेशनल डेस्क : दिवाली 2025 भारतीय SUV बाजार के लिए बेहद खास रहने वाली है, क्योंकि देश की कई प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां इस त्योहार से पहले अपनी नई और अपडेटेड SUV मॉडल्स लॉन्च करने की तैयारी में हैं। अगर आप इस बार दिवाली पर एक नई और स्टाइलिश SUV खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपके पास कई शानदार विकल्प होंगे। आइए जानते हैं उन 5 मोस्ट अवेटेड SUV लॉन्च के बारे में, जो इस साल बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार हैं।

1. महिंद्रा बोलेरो नियो फेसलिफ्ट
महिंद्रा अपनी लोकप्रिय SUV बोलेरो नियो का फेसलिफ्ट वर्जन 15 अगस्त 2025 को लॉन्च करने जा रही है। यह SUV महिंद्रा के नए फ्रीडम एनयू प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिससे न केवल बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी बल्कि ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी स्मूथ होगा। नए डिजाइन एलिमेंट्स जैसे गोल हेडलाइट्स, नया बंपर, स्टाइलिश फॉग लैंप्स और बड़े टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ इंटीरियर में भी कई मॉडर्न बदलाव देखने को मिलेंगे। हालांकि इंजन वही रहेगा, लेकिन लुक और टेक्नोलॉजी के मामले में यह पूरी तरह फ्रेश लगेगी।

2. मारुति सुजुकी एस्कुडो
मारुति सुजुकी दिवाली 2025 में अपनी नई मिडसाइज SUV एस्कुडो लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह SUV ग्रैंड विटारा के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, लेकिन साइज में थोड़ी लंबी और कीमत में थोड़ी किफायती होगी। Arena डीलरशिप से बेची जाने वाली यह SUV खास उन ग्राहकों के लिए होगी जो बजट में ज्यादा फीचर्स और भरोसेमंद SUV चाहते हैं। इसमें पेट्रोल, CNG और हाइब्रिड इंजन ऑप्शन्स मिलने की उम्मीद है।

3. हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट
दिवाली से पहले हुंडई की पॉपुलर SUV वेन्यू का फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च होने जा रहा है। अपडेटेड मॉडल में पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और ADAS सेफ्टी फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं। इसके एक्सटीरियर में नया फ्रंट ग्रिल और मॉडर्न लाइटिंग एलिमेंट्स देखने को मिल सकते हैं। इंजन में खास बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन इसकी टेक्नोलॉजी और लुक इसे एक बार फिर से हॉट सेलिंग SUV बना सकते हैं।

4. टाटा पंच फेसलिफ्ट और पंच EV
टाटा मोटर्स अक्टूबर 2025 में अपनी लोकप्रिय माइक्रो SUV पंच का फेसलिफ्ट वर्जन और उसका इलेक्ट्रिक वर्जन पंच EV लॉन्च करने वाली है। फेसलिफ्ट मॉडल में पंच EV से इंस्पायर्ड डिजाइन एलिमेंट्स होंगे। इसके इंटीरियर में बड़ा टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अन्य प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, जो अब तक Altroz और Nexon तक सीमित थे। EV वर्जन की रेंज और कीमत को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन यह टाटा की EV लाइनअप को और मजबूत बना सकती है।

5. टाटा सिएरा
भारतीय ऑटो इंडस्ट्री की आइकोनिक SUV टाटा सिएरा दिवाली 2025 में एक नए अवतार में वापसी करने जा रही है। शुरुआत में इसे 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा, जबकि टर्बो और EV वर्जन बाद में पेश किए जाएंगे। इस SUV का डिजाइन बेहद फ्यूचरिस्टिक होगा और इसमें प्रीमियम इंटीरियर, वेंटिलेटेड सीट्स, बड़ा टचस्क्रीन और ADAS फीचर्स मिल सकते हैं। इसका EV वर्जन Harrier EV के पावरट्रेन से लैस हो सकता है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!