दर्दनाक हादसाः हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 2 भाइयों की मौत

Edited By Pardeep,Updated: 20 Jun, 2025 02:15 AM

tragic accident 2 brothers died after coming in contact with high tension line

राजस्थान में भरतपुर के हलैना थाना क्षेत्र में गुरुवार को उच्च क्षमता के बिजली के तारों की चपेट में आने से दो बालकों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोपहर में शिवलाल अपनी पत्नी के साथ बेरी गांव में मजदूरी का काम कर रहा था। बच्चे भी उन्ही के...

नेशनल डेस्कः राजस्थान में भरतपुर के हलैना थाना क्षेत्र में गुरुवार को उच्च क्षमता के बिजली के तारों की चपेट में आने से दो बालकों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोपहर में शिवलाल अपनी पत्नी के साथ बेरी गांव में मजदूरी का काम कर रहा था। बच्चे भी उन्ही के साथ ठेकेदार की तरफ से निर्माणाधीन इमारत के पास दी गई एक कमरे में रह रहे थे। 

माता पिता के काम पर चले जाने के बाद प्रशांत (15) और पवन (12) कमरे पर अकेले थे। वह दोनों खेलते हुए अपने कमरे की छत पर चले गए और कमरे के ऊपर से जा रही उच्च क्षमता की बिजली के तारों की चपेट आ गए। जिससे वे बुरी तरह झुलस गये। 

पुलिस ने बताया कि बच्चों की चीख पुकार और छत से धुआं उठता देख पास में कारखाने की चार दीवारी बना रहे उनके माता पिता और अन्य मजदूर मौके पर पहुंचे और दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!