Edited By Pardeep,Updated: 20 Jun, 2025 02:15 AM

राजस्थान में भरतपुर के हलैना थाना क्षेत्र में गुरुवार को उच्च क्षमता के बिजली के तारों की चपेट में आने से दो बालकों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोपहर में शिवलाल अपनी पत्नी के साथ बेरी गांव में मजदूरी का काम कर रहा था। बच्चे भी उन्ही के...
नेशनल डेस्कः राजस्थान में भरतपुर के हलैना थाना क्षेत्र में गुरुवार को उच्च क्षमता के बिजली के तारों की चपेट में आने से दो बालकों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोपहर में शिवलाल अपनी पत्नी के साथ बेरी गांव में मजदूरी का काम कर रहा था। बच्चे भी उन्ही के साथ ठेकेदार की तरफ से निर्माणाधीन इमारत के पास दी गई एक कमरे में रह रहे थे।
माता पिता के काम पर चले जाने के बाद प्रशांत (15) और पवन (12) कमरे पर अकेले थे। वह दोनों खेलते हुए अपने कमरे की छत पर चले गए और कमरे के ऊपर से जा रही उच्च क्षमता की बिजली के तारों की चपेट आ गए। जिससे वे बुरी तरह झुलस गये।
पुलिस ने बताया कि बच्चों की चीख पुकार और छत से धुआं उठता देख पास में कारखाने की चार दीवारी बना रहे उनके माता पिता और अन्य मजदूर मौके पर पहुंचे और दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।