Edited By Rohini Oberoi,Updated: 24 Dec, 2025 11:34 AM

क्या आप बड़े चाव से ओरियो बिस्किट खाते हैं या आपकी रसोई में हेंज केचप और स्टारबक्स कॉफी मौजूद है? अगर हां तो यह खबर आपको सन्न कर देगी। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है जो विदेशों से कचरा हो चुके...
नेशनल डेस्क। क्या आप बड़े चाव से ओरियो बिस्किट खाते हैं या आपकी रसोई में हेंज केचप और स्टारबक्स कॉफी मौजूद है? अगर हां तो यह खबर आपको सन्न कर देगी। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है जो विदेशों से कचरा हो चुके (एक्सपायर्ड) खाद्य पदार्थों को मंगाकर उनकी तारीखें बदलकर उन्हें दोबारा ताजा बनाकर आपके घरों तक पहुंचा रहा था।
छापेमारी और भारी बरामदगी
क्राइम ब्रांच ने सदर बाजार और फैज गंज इलाके में छापेमारी कर इस अवैध फैक्ट्री को सील किया है। पुलिस ने मौके से करीब 4.3 करोड़ रुपये का माल जब्त किया है। 43,000 किलो से ज्यादा ठोस खाद्य पदार्थ और करीब 14,000 लीटर से अधिक ड्रिंक्स बरामद हुए हैं। ओरियो, न्यूटेला, स्टारबक्स, हेंज केचप, प्रिंगल्स और फेरेरो रोचर जैसे 100 से अधिक नामी ब्रांड्स के नकली और एक्सपायर्ड उत्पाद यहां ताजा किए जा रहे थे।
मौत का सामान बनाने की मॉडर्न तकनीक
जांच में सामने आया कि गिरोह के पास तारीखें मिटाने और नई छापने के लिए पूरा सेटअप था। सबसे पहले थिनर और खास केमिकल्स की मदद से पुरानी एक्सपायरी डेट को मिटाया जाता था। इंकजेट प्रिंटर और ग्लू गन की मदद से उन पर नई तारीखें, फर्जी बारकोड और बैच नंबर डाल दिए जाते थे। पुलिस को बड़ी मात्रा में बड़े ब्रांड्स के नकली लेबल रोल मिले हैं जो दिखने में बिल्कुल असली जैसे थे।
नामी स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सप्लाई
सबसे डराने वाली बात यह है कि यह जहर केवल रेहड़ी-पटरी पर नहीं बल्कि देश के सबसे भरोसेमंद रिटेल चेन और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए बेचा जा रहा था। मॉडर्न बाजार, फूड स्टोरी और नेचर्स बास्केट जैसे प्रीमियम स्टोर्स पर इनकी सप्लाई हो रही थी। इस लिस्ट में छोटे बच्चों का खाना भी शामिल था जो बच्चों की जान के लिए सीधा खतरा बन सकता था।
यह भी पढ़ें: Engineer पति को था बैंकर पत्नी के चरित्र पर शक, दूर रहने के लिए कहीं और हो गई शिफ्ट, जब बात बर्दाश्त नहीं हुआ तो सरेआम...
मास्टरमाइंड और गिरोह की गिरफ्तारी
इस पूरे खेल का मुखिया 54 वर्षीय अटल जायसवाल है। पुलिस ने अटल के साथ उसके 7 साथियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग दुबई, अमेरिका और ब्रिटेन से उन सामानों को कौड़ियों के दाम खरीदते थे जिन्हें वहां नष्ट किया जाना था। मुंबई के एजेंटों के जरिए यह माल दिल्ली लाया जाता था। आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 275 (जहरीला खाना बेचना) और 318(4) (धोखाधड़ी) के तहत केस दर्ज किया गया है।
सेहत को खतरा: डॉक्टर की चेतावनी
एक्सपायर्ड चॉकलेट, केचप या सॉस का सेवन करने से लिवर और किडनी फेलियर जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। खासकर बच्चों के मामले में यह तुरंत जानलेवा साबित हो सकता है। दिल्ली पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी उत्पाद को खरीदने से पहले उसकी पैकेजिंग की बारीकी से जांच करें।