पड़ोसी देशों की तुलना में भारत में ट्रेन का किराया सबसे सस्ता : अश्विनी वैष्णव

Edited By Updated: 19 Mar, 2025 09:36 PM

train fares in india are the cheapest compared to neighbouring countries

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारत में ट्रेन यात्रा का किराया पड़ोसी देशों की तुलना में काफी कम है। उन्होंने कहा कि 350 किलोमीटर की यात्रा के लिए भारत में सिर्फ ₹121 खर्च होते हैं, जबकि पाकिस्तान में ₹436, बांग्लादेश में ₹323 और श्रीलंका में...

नेशनल डेस्क : भारतीय रेलवे यात्रियों को किफायती और आरामदायक सफर देने में सबसे आगे है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में बताया कि पिछले पांच सालों से रेल किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। भारत में 350 किलोमीटर की यात्रा का किराया सिर्फ ₹121 है, जबकि पाकिस्तान में ₹436, बांग्लादेश में ₹323 और श्रीलंका में ₹413 है। यूरोपीय देशों में यह किराया भारत से 20 गुना ज्यादा है।

रेलवे सुरक्षा और विस्तार पर सरकार का फोकस

रेल मंत्री ने कहा कि भारतीय रेलवे सुरक्षा को लेकर लगातार नए कदम उठा रहा है, जिनमें लॉन्गर रेल ट्रैक, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग और फॉग सेफ्टी डिवाइस शामिल हैं। इसके अलावा, 12,000 रेल फ्लाईओवर और अंडरब्रिज बनाए गए हैं। 50,000 किलोमीटर पुराने ट्रैक हटाकर नए ट्रैक बिछाए गए हैं, जिससे सुरक्षा और सुविधाएं बढ़ी हैं।

भारत बना रेलवे का बड़ा एक्सपोर्टर

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारत का लोकोमोटिव (इंजन) उत्पादन 1,400 तक पहुंच गया है, जो अमेरिका और यूरोप को मिलाकर भी ज्यादा है। भारत अब ऑस्ट्रेलिया, UK, सऊदी अरब, फ्रांस, मैक्सिको, स्पेन और जर्मनी जैसे देशों को रेलवे कोच और उपकरण निर्यात कर रहा है। जल्द ही बिहार में बने लोकोमोटिव और तमिलनाडु में बने पहिए दुनिया भर में उपयोग किए जाएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!