दुर्गा पूजा-दशहरा, दीपावली और छठ के लिए रेलगाड़ियां ‘फुल’...अभी से लटका ‘नो-सीट’ का बोर्ड

Edited By Updated: 24 Sep, 2023 08:49 AM

trains full for durga puja dussehra diwali and chhath

दिल्ली से पूर्वी दिशा की ओर जाने वाली रेलगाड़ियों में अभी से ‘नो-सीट’ का बोर्ड लटक चुका है। बिहार, पश्चिम बंगाल की नहीं, कई उत्तर पूर्वी दिशा की रेलगाडिय़ों में भी दुर्गा पूजा के साथ-साथ लंबे वीकैंड पर रेलगाड़ियां फुल हैं।

नेशनल डेस्क: दिल्ली से पूर्वी दिशा की ओर जाने वाली रेलगाड़ियों में अभी से ‘नो-सीट’ का बोर्ड लटक चुका है। बिहार, पश्चिम बंगाल की नहीं, कई उत्तर पूर्वी दिशा की रेलगाडिय़ों में भी दुर्गा पूजा के साथ-साथ लंबे वीकैंड पर रेलगाड़ियां फुल हैं। 24 अक्तूबर को दशहरा है और उसके बाद ही दुर्गा पूजा है और इस दिन बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड जाने वाली रेलगाड़ियों में सीट नहीं है।

 

इसके अलावा 12 नवम्बर को दीपावली, 17 नवम्बर को छठ पूजा है। पूर्वांचल वासियों के लिए तीनों पर्व ऐसे हैं जहां वे अपने परिवार के साथ अपने शहर, अपने गांव जाकर ही मनाना चाहते हैं और इसीलिए अभी से रेलगाडिय़ों में जगह नहीं है।

 

दुर्गा पूजा पर कोलकाता जाने की सोच रहे पवित्र हलधर कहते हैं कि अभी एक महीना दूर है लेकिन राजधानी में वेटिंग में भी टिकट नहीं है। कई ट्रेनों में ‘नो रूम’ हो चुका है और अब कई लोकप्रिय रेलगाड़ियों में वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहा है। छठ पूजा के लिए भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। उत्तर रेलवे के अधिकारी जरूर कहते हैं कि हम पूरी तरह से तैयार हैं और कई विशेष रेलगाडिय़ों को भी चलाया जाएगा। कोलकाता राजधानी हो या फिर डिब्रूगढ़ राजधानी, पटना संपूर्ण क्रांति, भागलपुर गरीब रथ, विक्रमशिला, पुरुषोत्तम, राजधानी तेजस, ब्रह्मपुत्र एक्सप्रैस में अक्तूबर-नवम्बर की कई तिथियों पर टिकट नहीं है। 

 

बता दें कि उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने पिछले दिनों बताया था कि 29221 स्पैशल ट्रेन पिछले वर्ष चलाई गई है ताकि यात्रियों को सुविधा हो। वह कहते हैं कि इस वर्ष भी विशेष रेलगाडिय़ां 
चलाई जाएंगी।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!