Trump Mobile: डोनाल्ड ट्रंप ने लॉन्च किया अपना पहला स्मार्टफोन, शुरू हुई प्री-बुकिंग... जानिए कितनी है कीमत

Edited By Harman Kaur,Updated: 17 Jun, 2025 07:05 PM

trump mobile donald trump launches his first smartphone

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी ट्रंप ऑर्गनाइजेशन ने 16 जून को एक नया टेक्नोलॉजी ब्रांड "Trump Mobile" लॉन्च किया। न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित ट्रंप टॉवर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान, इस ब्रांड के तहत T1 स्मार्टफोन और टेलीकॉम सर्विस की...

नेशनल डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी ट्रंप ऑर्गनाइजेशन ने 16 जून को एक नया टेक्नोलॉजी ब्रांड "Trump Mobile" लॉन्च किया। न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित ट्रंप टॉवर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान, इस ब्रांड के तहत T1 स्मार्टफोन और टेलीकॉम सर्विस की आधिकारिक घोषणा की गई।
 

PunjabKesari

499 डॉलर में लॉन्च हुआ Trump T1 स्मार्टफोन
Trump Mobile का पहला 5G स्मार्टफोन T1 सितंबर 2025 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 499 डॉलर (करीब ₹42,900) रखी गई है। फिलहाल ग्राहक इसे कंपनी की वेबसाइट से 100 डॉलर में प्री-बुक कर सकते हैं। फोन को पूरी तरह अमेरिका में बनाया जाएगा और कंपनी का दावा है कि इसका कस्टमर सपोर्ट भी अमेरिका से ही संचालित होगा।

‘The 47 Plan’: ट्रंप की टेलीकॉम सर्विस की खास पेशकश
Trump Mobile ने अपने नेटवर्क के लिए “The 47 Plan” नाम से एक सब्सक्रिप्शन मॉडल भी पेश किया है। इसकी मासिक कीमत $47.45 (लगभग ₹3,950) रखी गई है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा, टेलीमेडिसिन और रोडसाइड असिस्टेंस जैसी सेवाएं दी जाएंगी।
PunjabKesari
ट्रंप ने Apple को दी थी टैरिफ की चेतावनी
ट्रंप ने हाल ही में Apple को चेताया था कि अगर iPhone भारत या अन्य देशों में बनाए गए तो अमेरिका में उन पर 25% टैरिफ लगाया जाएगा। बावजूद इसके Apple भारत में iPhone उत्पादन तेजी से बढ़ा रहा है। सिर्फ मई 2025 में ही भारत से अमेरिका को 1 बिलियन डॉलर के iPhone एक्सपोर्ट किए गए।

ब्रांडिंग ट्रंप की, निर्माण किसी और का
Trump T1 को लेकर एक दिलचस्प बात यह है कि इसे ट्रंप ऑर्गनाइजेशन नहीं बनाएगी। फोन और नेटवर्क सेवा का संचालन T1 Mobile LLC नामक एक अन्य कंपनी करेगी, जिसने ब्रांड नेम के लिए ट्रंप से लाइसेंसिंग डील की है। यानी ट्रंप सिर्फ इस फोन के चेहरे और ब्रांडिंग पार्टनर के रूप में जुड़ रहे हैं।

अमेरिका में बनेगा फोन, अमेरिकी लोग संभालेंगे कस्टमर सपोर्ट
Trump Jr. ने इवेंट में कहा कि वे अमेरिका में 250 सीटों वाला कस्टमर सर्विस सेंटर शुरू करेंगे, जहां 24/7 लाइव एजेंट सेवा देंगे। यह पूरी प्रक्रिया ऑटोमेटेड नहीं होगी, बल्कि वास्तविक लोग ग्राहकों की मदद करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!