भारतीयों के लिए शानदार मौका: UAE का न्यू गोल्डन वीज़ा बना 'लाइफटाइम रेजिडेंसी' पाने का ज़रिया, अब नर्स से लेकर YouTuber तक को मिलेगी एंट्री!

Edited By Updated: 08 Jul, 2025 08:44 AM

uae visa   uaenew golden visa  uae government

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने भारतीय नागरिकों के लिए वीज़ा सिस्टम में बड़ा बदलाव करते हुए एक ऐसा रास्ता खोला है जो पेशेवरों को न सिर्फ काम, बल्कि वहां हमेशा रहने का मौका भी देगा। अब UAE में सिर्फ अरबपति निवेशक या बिज़नेस टायकून ही नहीं, बल्कि शिक्षक,...

नेशनल डेस्क: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने भारतीय नागरिकों के लिए वीज़ा सिस्टम में बड़ा बदलाव करते हुए एक ऐसा रास्ता खोला है जो पेशेवरों को न सिर्फ काम, बल्कि वहां हमेशा रहने का मौका भी देगा। अब UAE में सिर्फ अरबपति निवेशक या बिज़नेस टायकून ही नहीं, बल्कि शिक्षक, प्रोफेसर, नर्स, डिजिटल क्रिएटर्स, ई-स्पोर्ट्स प्लेयर्स, यॉट मालिक और मैरीटाइम एक्सपर्ट्स भी स्थायी रूप से बस सकते हैं। इसका रास्ता है—नया गोल्डन वीज़ा, जिसे UAE सरकार ने हाल ही में अपडेट किया है।

क्या है न्यू गोल्डन वीज़ा और क्यों है खास?
UAE का नया गोल्डन वीज़ा अब सिर्फ अमीर लोगों तक सीमित नहीं है। यह एक लाइफटाइम रेजिडेंसी वीज़ा है, यानी इसे एक बार लेने के बाद बार-बार रीन्यू कराने की जरूरत नहीं होगी। अब इस वीज़ा के लिए भारतीय पेशेवरों को भी आसान आवेदन प्रक्रिया और खास छूट मिल रही है।

भारत को मिला खास दर्जा
भारत को इस वीजा की प्रक्रिया में प्राथमिकता दी गई है। यह UAE के CEPA (Comprehensive Economic Partnership Agreement) 2022 के तहत भारत को मिली व्यापारिक और रणनीतिक अहमियत का नतीजा है। अब भारतीय नागरिक Rayad Group के माध्यम से इस वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

किन पेशों के लिए खुला है न्यू गोल्डन वीज़ा?
-अब इस वीज़ा के दायरे में ये प्रमुख पेशेवर शामिल हैं:
-नर्सें (15+ साल अनुभव वाली)
-शिक्षक और प्रोफेसर
-डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स (जैसे YouTubers, पॉडकास्टर्स)
-ई-स्पोर्ट्स प्रोफेशनल्स
-स्टार्टअप फाउंडर्स
-यॉट मालिक और समुद्री विशेषज्ञ
-फाइनेंस, साइंस और आर्ट से जुड़े प्रोफेशनल्स

वीज़ा की फीस और आवेदन प्रक्रिया
-वीज़ा के लिए आपको देना होगा: AED 1,00,000 (लगभग ₹23.3 लाख)
-आवेदन की प्रक्रिया भारत में Rayad Group की निगरानी में होगी।
-आवेदन से पहले ये जांच की जाएगी:
-आपका क्रिमिनल रिकॉर्ड
-मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित कोई लिंक तो नहीं

आपकी सोशल मीडिया गतिविधियां
आप UAE की इकॉनमी, संस्कृति या समाज में कैसे योगदान देंगे?
यदि ये सभी मानक पूरे होते हैं, तो आपका आवेदन UAE सरकार को भेजा जाएगा।

कैसे करें आवेदन?
-VFS Global या One VASCO सेंटर की वेबसाइट पर जाकर
- www.vfsglobal.com
- www.onevasco.com
-Rayad Group के रजिस्टर्ड ऑफिस के माध्यम से
-UAE सरकार के आधिकारिक पोर्टल
-https://icp.gov.ae/en/

 न्यू गोल्डन वीज़ा के खास फायदे
-लाइफटाइम रेजिडेंसी – बार-बार वीजा रिन्यू की जरूरत नहीं
-परिवार को साथ लाने की अनुमति
-ड्राइवर और घरेलू स्टाफ रखने की आज़ादी
-UAE में किसी भी पेशेवर काम या बिजनेस की पूरी छूट
-शिक्षा, हेल्थकेयर और सरकारी सुविधाओं में प्राथमिकता

पहले किनको मिलता था गोल्डन वीज़ा?
जब 2019 में UAE ने गोल्डन वीज़ा लॉन्च किया था, तब यह सिर्फ करोड़ों रुपये निवेश करने वाले लोगों के लिए था। लेकिन 2022 में इसे अपडेट कर आम पेशेवरों और गैर-निवेशकों के लिए भी खोल दिया गया। Rayad Group का अनुमान है कि अगले तीन महीनों में 5,000 से ज्यादा भारतीय इस वीज़ा के लिए आवेदन कर सकते हैं। UAE भारत को एक स्ट्रैटेजिक टैलेंट पूल के रूप में देखता है और ये गोल्डन वीज़ा इसी भरोसे का प्रतीक है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!