UP: सीतापुर में चीनी मिल का फॉर्मेंटर फटने से बड़ा हादसा, 3 लोगों की मौत, कई घायल

Edited By Updated: 15 Jan, 2024 07:26 PM

up major accident due to formentor explosion of sugar mill in sitapur

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के रामकोट थाना क्षेत्र में स्थित जवाहरपुर चीनी मिल में सोमवार को स्ट्रीम टैंक फटने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्‍य घायल हो गये। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विस्फोट रामकोट थाना क्षेत्र के जवाहरपुर चीनी...

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के रामकोट थाना क्षेत्र में स्थित जवाहरपुर चीनी मिल में सोमवार को स्ट्रीम टैंक फटने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्‍य घायल हो गये। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विस्फोट रामकोट थाना क्षेत्र के जवाहरपुर चीनी मिल में उस समय हुआ जब फैक्ट्री में बॉयलर के रखरखाव का काम किया जा रहा था।

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लेते हुए गहरा दुख प्रकट किया है। इस घटना में कम से कम पांच लोग घायल भी हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अमन सिंह ने बताया कि मिल में बॉयलर के रखरखाव का काम किया जा रहा तभी विस्फोट हो गया, जिसमें तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

लखनऊ में जारी एक बयान में कहा गया कि सीतापुर में चीनी मिल में हुई दुर्घटना का मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए दुख प्रकट किया है। उन्होंने जिलाधिकारी को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर शोक जताते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है और उनके परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है।

2022 में मेरठ में भी हुआ था हादसा
साल 2022 के नवंबर महीने में मेरठ में भी ऐसा ही एक हादसा हुआ था। तब परतापुर थाना क्षेत्र में मोतीपुर शुगर मिल में आग लग गई थी। यह आग टरबाइन में लगी। इससे टरबाइन सहित अन्य कई उपकरण जलकर खाक हो गए थे। फायर ब्रिगेड ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। इस हादसे में एक इंजीनियर की मौत हो गई थी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!