RCB की जीत पर विजय माल्या का बड़ा खुलासा, क्या बस शराब के लिए खरीदी थी टीम?

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 06 Jun, 2025 12:17 PM

vijay mallya s big revelation on rcb victory

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर अपना पहला IPL खिताब जीत लिया। 2008 से चला आ रहा सूखे का यह सिलसिला अंततः खत्म हुआ जिससे आरसीबी के करोड़ों फैन्स में खुशी की लहर दौड़...

नेशनल डेस्क: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर अपना पहला IPL खिताब जीत लिया। 2008 से चला आ रहा सूखे का यह सिलसिला अंततः खत्म हुआ जिससे आरसीबी के करोड़ों फैन्स में खुशी की लहर दौड़ गई। पूर्व मालिक विजय माल्या ने एक पॉडकास्ट में बताया कि IPL की शुरुआती नीलामी के दौरान ललित मोदी ने उन्हें टीम खरीदने का सुझाव दिया था। उसी प्रेरणा से माल्या ने 111.6 मिलियन डॉलर यानी करीब 476 करोड़ रुपये में RCB को खरीदा। यह बोली उस समय मुंबई इंडियंस से बस थोड़ी कम थी जो 111.9 मिलियन डॉलर पर बिकी थी।

शराब ब्रांड पर रखा टीम का नाम

माल्या उस वक्त यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के चेयरमैन थे इसलिए फ्रेंचाइज़ी का नाम उनकी लोकप्रिय व्हिस्की ‘रॉयल चैलेंज’ के नाम पर रखा गया। साल 2016 में कानूनी विवादों के चलते माल्या को USL से अलग होना पड़ा और टीम का पूरा प्रबंधन डियाजियो के हाथों में चला गया। इसके बाद से आरसीबी पर माल्या का कोई अधिकार नहीं रहा मगर भावनात्मक नाता बना रहा।
 


कोहली, गेल और एबी पर जताया गर्व

बधाई संदेश में माल्या ने लिखा कि युवा खिलाड़ी के रूप में विराट कोहली को चुनना उनके जीवन का अनमोल फैसला था। उन्होंने यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल और मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स को भी याद किया जो फ्रेंचाइज़ी के इतिहास का अहम अध्याय रहे। माल्या ने कहा कि इन सितारों की बदौलत आज ट्रॉफी बेंगलुरु पहुंच सकी।

 


फैंस को दिया क्रेडिट

माल्या ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आरसीबी के फैंस दुनिया में सबसे अच्छे हैं और वे इस ट्रॉफी के सच्चे हकदार हैं। उन्होंने टीम प्रबंधन मौजूदा मालिकों और खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया कि उनके पुराने सपने को साकार किया गया।

जीत से बदलेगी टीम की ब्रांड वैल्यू

विशेषज्ञों के अनुसार पहली ट्रॉफी से आरसीबी की ब्रांड वैल्यू में भारी उछाल आएगा। मरकज़ी प्रायोजकों के साथ नए कॉरपोरेट करार संभव हैं जिससे टीम की कमाई और लोकप्रियता दोनों बढ़ेंगी।

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!