ईरान-इजरायल जंग के बीच आज व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप संग लंच करेंगे PAK सेना प्रमुख आसिम मुनीर

Edited By Mehak,Updated: 18 Jun, 2025 12:34 PM

white house donald trump asim munir lunch iran israel war

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर के बीच आज व्हाइट हाउस में लंच मीटिंग होगी। यह मुलाकात ऐसे समय हो रही है जब पश्चिम एशिया में ईरान और इजरायल जंग बढ़ती जा रही है। पाकिस्तान ने हाल ही में ईरान के पक्ष में...

नेशनल डेस्क : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर के बीच आज व्हाइट हाउस में लंच मीटिंग होगी। यह मुलाकात ऐसे समय हो रही है जब पश्चिम एशिया में ईरान और इजरायल जंग बढ़ती जा रही है। पाकिस्तान ने हाल ही में ईरान के पक्ष में समर्थन जताया है, जबकि ट्रंप शुरू से ही ईरान के खिलाफ सख्त रुख के लिए जाने जाते हैं।

ट्रंप के ट्रुथ सोशल पर किए गए हालिया पोस्ट्स भी उनके तेहरान विरोधी रवैये को साफ दिखाते हैं। उन्होंने एक पोस्ट में यहां तक कहा कि “बिना शर्त आत्मसमर्पण करो, हमें पता है कि सर्वोच्च नेता कहां छिपा है। हमारा धैर्य अब खत्म हो रहा है।” गौरतलब है कि ट्रंप ने 2020 में ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या का आदेश भी दिया था।

पाक सेना प्रमुख के खिलाफ अमेरिका में विरोध

जनरल आसिम मुनीर की अमेरिका यात्रा के दौरान वॉशिंगटन डीसी के Four Seasons Hotel के बाहर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) USA और अन्य नागरिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जनरल मुनीर पर तीखे आरोप लगाए और नारेबाजी की – जैसे 'तानाशाह मुर्दाबाद' और 'पाकिस्तानियों का कातिल'। कार्यकर्ता नाजिया इम्तियाज हुसैन ने इसे 'फासीवाद के खिलाफ संघर्ष' बताया। प्रदर्शनकारियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए कहा कि यह प्रदर्शन उन अपराधों की याद दिलाने के लिए है जो जनरल मुनीर पर कथित रूप से लगे हैं।

ईरान के समर्थन में जनरल मुनीर का बयान

अमेरिका में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान जनरल मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान ईरान के साथ खड़ा है और वह संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद करता है। उनके इस बयान ने अमेरिका और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक संतुलन को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि अमेरिका फिलहाल ईरान पर सैन्य दबाव बना रहा है।

क्यों अहम है यह मुलाकात?

ट्रंप और मुनीर की मुलाकात ऐसे वक्त पर हो रही है जब दोनों देशों की नीतियों में अंतर स्पष्ट दिख रहा है – खासतौर पर ईरान को लेकर। ट्रंप जहां ईरान के खिलाफ आक्रामक नीति के पक्षधर हैं, वहीं पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने खुले मंच से ईरान का समर्थन किया है। इसे कूटनीतिक विडंबना भी कहा जा सकता है, क्योंकि दोनों नेता एक साथ लंच मीटिंग कर रहे हैं।

पाकिस्तानी समुदाय की नाराज़गी

इस पूरी घटना ने अमेरिका में बसे पाकिस्तानी समुदाय के बीच पाक सैन्य नेतृत्व के खिलाफ नाराज़गी को उजागर कर दिया है। यह विरोध प्रदर्शन न केवल जनरल मुनीर के खिलाफ गुस्सा दिखाता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि पाकिस्तानी लोकतंत्र को लेकर अमेरिका में भी सवाल उठ रहे हैं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!