Edited By Harman Kaur,Updated: 31 May, 2025 03:31 PM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भावुक होकर कहती है- “लव यू शाह जी।” यह लड़की हैं पुंछ जिले की रहने वाली हैं और हाल ही में पाकिस्तानी गोलीबारी से प्रभावित...
नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भावुक होकर कहती है- “लव यू शाह जी।” यह लड़की हैं पुंछ जिले की रहने वाली हैं और हाल ही में पाकिस्तानी गोलीबारी से प्रभावित इलाके से हैं।
कौन हैं जसकिरण कौर?
जसकिरण एक कश्मीरी सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं और पुंछ की स्थानीय निवासी हैं। एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने और इलाके के लोगों ने गृह मंत्री शाह से मुलाकात कर अपने हालात बताए। जसकिरण ने कहा, “हमने उन्हें बताया कि पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में किसे क्या नुकसान हुआ। हमें शाह जी से पूरी उम्मीद है कि वह हमारी मदद जरूर करेंगे।”
"शाह जी से मिलकर अच्छा लगा" – जसकिरण कौर
जसकिरण ने बताया कि “पुंछ में काफी नुकसान हुआ है। बंकर नहीं हैं, मेडिकल सुविधाएं न के बराबर हैं। हम डर के माहौल में जी रहे हैं, फिर भी हार नहीं मानी।” जसकिरण ने मीडिया से कहा, “हमें जैसे ही पता चला कि शाह जी गीताभवन गुरुद्वारे आ रहे हैं, हम सुबह से उनका इंतजार कर रहे थे। उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने हमारी हर बात धैर्य से सुनी। उनका व्यवहार बहुत सरल और आत्मीय था।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि “हम भारतीय सेना के साथ थे और हमेशा रहेंगे। मुझे भरोसा है कि पीएम मोदी, शाह सर और बीजेपी सरकार हमारे लिए किए वादों को निभाएंगे।”

गृह मंत्री का पुंछ दौरा और जनता से संवाद
30 मई 2025 को अमित शाह ने पुंछ के सीमावर्ती इलाकों का दौरा किया। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद गोलीबारी से क्षतिग्रस्त परिवारों से मुलाकात की और उन्हें राहत का भरोसा दिलाया। शाह के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद थे। उन्होंने पीड़ितों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे थे।