Edited By Utsav Singh,Updated: 02 Aug, 2024 03:17 PM

हरियाणा के रोहतक से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या इस बता को लेकर कर दी कि उसने हॉट-स्पॉट देने से मना कर दिया था। हालांकि आरोपी पति को पुलिस ने गांव से ही गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह मामला...
नेशनल डेस्क : हरियाणा के रोहतक से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या इस बता को लेकर कर दी कि उसने हॉट-स्पॉट देने से मना कर दिया था। हालांकि आरोपी पति को पुलिस ने गांव से ही गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह मामला 30 जुलाई का है।
दरअसल पूरा मामला यह है कि आरोपी अजय कुमार 30 जुलाई को अपने घर पर था और मोबाइल चला रहा था। इस दौरान उसके मोबाइल का नेट खत्म हो गया। जिसके बाद वह अपनी पत्नी से कहा कि वह अपने मोबाइल का हॉट-स्पॉट ऑन करें। इसपर उसकी पत्नी रेखा ने कहा कि वह अभी पशुओं का गोबर उठा रही है। इसलिए वह कुछ देर के बाद हॉट-स्पॉट ऑन कर देगी। वहीं अपनी पत्नी का जवाब सुनकर पती अजय को गुस्सा आ गया और उसने धारदार हथियार से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया।जिसके बाद उसकी पत्नी रेखा बुरी तरह से घायल हो गई, और कुछ देर बाद उसकी मौत भी हो गई।
इस दर्दनाक घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति अपने घर से फरार हो गया। पुलिस को इस घटना की जानकारी रेखा के परिजनों ने दी। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बहुअकबरपुर थाने के एसआई जयभगवान ने बताया कि रोहतक के मदीना गांव में हॉट स्पॉट ऑन नहीं करने पर पति द्वारा पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है। जांच पड़ताल में पाया है कि आरोपी पति ने गुस्से में आकर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी अजय पर कार्यवाई करते हुए मदीना गांव से गिरफ्तार कर लिया है। गांव के लोगों को जैसे ही इस घटना की जानकारी हुई तो पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया। वहीं अब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाई कर रही है।