wonderful inspiring news: 5 करोड़ की संपत्ति छोड़, डॉक्टर बेटी और CA बेटे के साथ परिवार लेगा संन्यास

Edited By Updated: 08 Nov, 2025 11:21 AM

wonderful inspiring news narsinghpur parents children worldly life  jain

नरसिंहपुर से एक अद्भुत और प्रेरणादायी खबर सामने आई है। ओसवाल (बच्छावत) परिवार, जिसमें माता-पिता और उनके दो बच्चे शामिल हैं, सांसारिक जीवन छोड़कर संन्यास लेने जा रहे हैं। यह पूरा परिवार आगामी 9 नवंबर को आचार्य जिन पीयूष सागर के पावन सान्निध्य में जैन...

नेशनल डेस्क:  मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से एक अद्भुत और प्रेरणादायी खबर सामने आई है। ओसवाल (बच्छावत) परिवार, जिसमें माता-पिता और उनके दो बच्चे शामिल हैं, सांसारिक जीवन छोड़कर संन्यास लेने जा रहे हैं। यह पूरा परिवार आगामी 9 नवंबर को आचार्य जिन पीयूष सागर के पावन सान्निध्य में जैन दीक्षा ग्रहण करेगा।

संन्यास की राह पर अनामिका और परिवार
स्वर्गीय टीकमचंद ओसवाल और श्रीमती कमलाबाई ओसवाल की बेटी अनामिका ओसवाल, जिनका विवाह महाराष्ट्र के धूलिया निवासी दिनेश कांकरिया से हुआ था, अपने पति और बच्चों- डॉक्टर बेटी हर्षिता और चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई कर रहे बेटे विधान - के साथ मोहमाया और सांसारिक लगाव त्यागकर आत्मसाधना में लीन हो रही हैं।

संपत्ति छोड़कर साधना की ओर
इस परिवार के पास करीब 5 करोड़ रुपए से अधिक की चल-अचल संपत्ति है, जिसे वे पीछे छोड़कर जीवन के उच्चतर आध्यात्मिक मार्ग पर अग्रसर हो रहे हैं। यह कदम समाज में प्रेरणा और आत्मसंयम का संदेश फैलाता है। उल्लेखनीय है कि इस परिवार की एक और बेटी पहले ही वर्ष 2022 में दीक्षा लेकर साध्वी शाश्वत निधि के रूप में साधना में जुट चुकी हैं।

दीक्षा और अभिनंदन समारोह
सकल जैन श्वेतांबर संघ द्वारा 9 नवंबर को इस दीक्षार्थी परिवार के सम्मान में भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया जा रहा है। यह समारोह श्री मुनिसुब्रत स्वामी जैन श्वेतांबर मंदिर, गुदरी बाजार में सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा। समारोह से पहले दीक्षार्थी परिवार का बरघोड़ा (शोभा यात्रा) मेन रोड से होते हुए बाहरी रोड तक जाएगा। इस अवसर पर विनम्र सागर, पुण्यवर्धन और गुणवर्धन महाराज के पावन सान्निध्य में कार्यक्रम संपन्न होगा।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!