अमेरिकी टैरिफ ने बढ़ाई भारत-चीन की नजदीकियां, ट्रंप के लिए खड़ी हो गई नई टेंशन

Edited By Updated: 31 Aug, 2025 08:32 PM

xi tells modi china and india must  come together  as us tariffs hit

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए भारी-भरकम टैरिफ के बीच भारत और चीन ने एकजुटता दिखाई है। त्येनजिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग...

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए भारी-भरकम टैरिफ के बीच भारत और चीन ने एकजुटता दिखाई है। त्येनजिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात के बाद दोनों देशों ने स्पष्ट किया कि वे व्यापारिक साझेदारी को और मजबूत करेंगे और सीमा पर शांति बनाए रखेंगे। इस कदम ने अमेरिका के लिए नई टेंशन खड़ी कर दी है।
 

द्विपक्षीय बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया कि भारत और चीन दोनों रणनीतिक स्वायत्तता चाहते हैं और उनके रिश्तों को किसी तीसरे देश के नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए। दोनों नेताओं ने वैश्विक व्यापार को स्थिर करने और आतंकवाद से मुकाबला करने में मिलकर काम करने का संकल्प जताया।मोदी और जिनपिंग ने कहा कि भारत और चीन प्रतिद्वंद्वी नहीं बल्कि विकास आधारित साझेदारी के साझेदार हैं। मतभेदों को विवाद में बदलने से रोकना दोनों की प्राथमिकता है। दोनों नेताओं ने जोर दिया कि बहुपक्षीय सहयोग और क्षेत्रीय स्थिरता ही आगे का रास्ता है।


 
प्रधानमंत्री मोदी ने सीमा क्षेत्रों में शांति और सौहार्द के महत्व पर जोर दिया। दोनों नेताओं ने पिछले साल सैनिकों को पीछे हटाए जाने के बाद से बनी स्थिरता की सराहना की और सीमा विवाद का **निष्पक्ष और पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान** खोजने की प्रतिबद्धता दोहराई। दोनों ने इस महीने की शुरुआत में विशेष प्रतिनिधियों के बीच हुई वार्ता की उपलब्धियों को मान्यता दी और इन प्रयासों को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!