योग दिवस 2025: पीएम मोदी विशाखापत्तनम में 45 मिनट में करेंगे 19 आसन, 5 लाख लोग होंगे शामिल

Edited By Radhika,Updated: 12 Jun, 2025 01:26 PM

yoga day 2025 pm modi will perform 19 asanas in 45 minutes in visakhapatnam

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में रहेंगे। वे यहाँ 45 मिनट में 19 योग आसन करेंगे। यह विशेष कार्यक्रम सुबह 6:30 बजे से 7:30 बजे तक चलेगा, जिसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियाँ की जा रही हैं।

नेशनल डेस्क:  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में रहेंगे। वे यहाँ 45 मिनट में 19 योग आसन करेंगे। यह विशेष कार्यक्रम सुबह 6:30 बजे से 7:30 बजे तक चलेगा, जिसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियाँ की जा रही हैं। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित हैं। वे इसे एक बड़े जन-आंदोलन में बदलना चाहते हैं। इसी उद्देश्य से राज्य सरकार ने 21 जून से पूरे आंध्र प्रदेश में एक हजार योग पार्कों की शुरुआत करने का फैसला किया है। इन पार्कों का लक्ष्य लोगों को नियमित रूप से योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

दिल्ली में 111 जगहों पर होगा भव्य योग कार्यक्रम

राजधानी दिल्ली में भी योग दिवस को भव्य तरीके से मनाने के लिए विशेष तैयारियाँ की गई हैं। मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के नेतृत्व में दिल्ली के 111 प्रतिष्ठित स्थानों पर योग सत्र आयोजित होंगे। इनमें लाल किला, कर्तव्य पथ और लोधी गार्डन जैसे ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण स्थान शामिल हैं।

इन प्रमुख स्थानों पर योग दिवस के दिन एक साथ एक लाख से अधिक लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। इस विशाल कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई सरकारी एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं, जिनमें नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC), दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA), भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) और नगर निगम दिल्ली (MCD) शामिल हैं।

PunjabKesari

इसके अलावा, दिल्ली सरकार ने भी इस दिन शहर के अलग-अलग इलाकों में 10 बड़े योग कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में स्थित विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों द्वारा भी अनेक छोटे-बड़े योग कार्यक्रमों की तैयारी चल रही है।

फिलहाल, दिल्ली में अब तक 1,300 से ज्यादा योग संगम (योग कार्यक्रम) पंजीकृत हो चुके हैं, जो इस बात का स्पष्ट संकेत है कि लोग योग दिवस को लेकर कितने उत्साहित हैं। यह दिखाता है कि योग अब सिर्फ एक सीमित दायरे की गतिविधि नहीं रह गया है, बल्कि यह समाज के हर वर्ग और हर उम्र के लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन रहा है।

केंद्रीय आयुष मंत्री ने तैयारियों पर दी जानकारी

केंद्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने बताया कि इस साल योग दिवस को शानदार और यादगार बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियाँ की गई हैं। सरकार का मुख्य प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि योग का लाभ हर व्यक्ति तक पहुँचे और इसे एक नियमित जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाया जाए।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!