इन 10 सवालों से घबराए जुकरबर्ग, पानी पीकर हकलाते हुए दिया जवाब

Edited By Updated: 11 Apr, 2018 10:58 AM

zuckerberg nervous with these 10 questions

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कांग्रेस की दो दिवसीय सुनवाई शुरू होने पर निजता संबंधी प्रकरण के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली। इस प्रकरण को लेकर फेसबुक के संबंध में सवाल खड़े हो गए थे। जुकरबर्ग ने सीनेट की वाणिज्य एवं न्यायपालिका समितियों के...

वाशिंगटनः फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कांग्रेस की दो दिवसीय सुनवाई शुरू होने पर निजता संबंधी प्रकरण के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली। इस प्रकरण को लेकर फेसबुक के संबंध में सवाल खड़े हो गए थे। जुकरबर्ग ने सीनेट की वाणिज्य एवं न्यायपालिका समितियों के सामने अपनी टिप्पणियों की शुरूआत डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद के अभियान से जुड़ी डेटा फर्म कैंब्रिज एनालिटिका को चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश में 8.7 करोड़ उपयोगकर्ताओं से निजी जानकारी एकत्रित करने से रोकने में नाकाम रहने की जिम्मेदारी लेते हुए की।
 

जुकरबर्ग से पूछे गए ये सवाल

  • क्या फेसबुक को यूजर का डाटा लीक करने से पहले उनकी परमिशन की जरूरत नहीं है?
  • कैंब्रिज अनालिटिका की तरह क्या रूस और चीन की सरकार के पास फेसबुक का डेटा है?
  • आप यूजर्स के डेटा को बेचकर पैसा कमाते हैं और कहते हैं यूजर अपने डेटा के खुद मालिक हैं? यह कैसे संभव है?
  • आप यूजर्स की किस तरह की जानकारियां जुटा रहे हैं और इसे आगे किसे भेज रहे हैं?
  • यूजर्स का डाटा आप लीक करते हैं, ये फेसबुक का इतिहास रहा है और कोई कार्रवाई के बजाए 14 साल से आप सिर्फ माफी मांग रहे हैं?
  • क्या आप हेट स्पीच को डिफाइन कर सकते हैं?
  • क्या आप टेक्स्ट हिस्ट्री, ऐक्टिविटी और डिवाइस लोकेशन जैसा डाटा अपने सर्वर पर स्टोर कर रहे हैं?
  • क्या आपको जानकारी है कि यूजर्स की पॉलिटिकल में झुकाव है?
  • कोई यूजर जब आपके साथ जुड़ता है क्या आप उन्हें बताते हैं कि उनसे मांगी गई जानकारी को आप कैसे यूज करेंगे?
  • क्या आप यूजर्स की ब्राउजिंग हिस्ट्री ट्रैक करते हैं?

PunjabKesari
वहीं जुकरबर्ग ने कहा कि ‘‘ हमने अपनी जिम्मेदारियों पर पर्याप्त रूप से बड़ा नजरिया नहीं अपनाया और यह बड़ी भूल थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरी भूल थी और मुझे इसका अफसोस है। मैंने फेसबुक शुरू किया, मैंने इसे चलाया और यहां जो कुछ हुआ, उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!