कितने पढ़े-लिखे हैं पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ? जानिए कहां से की है पढ़ाई

Edited By Updated: 28 Apr, 2025 05:57 PM

how educated is pakistan s pm shahbaz sharif

पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का नाम देश के प्रमुख नेताओं में लिया जाता है। उनका जन्म 23 सितंबर 1951 को लाहौर में हुआ था। अपने राजनीतिक कौशल और त्वरित फैसलों के लिए वे खासे चर्चित हैं। हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद उनके बयानों ने...

इंटरनेशन डेस्क: पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का नाम देश के प्रमुख नेताओं में लिया जाता है। उनका जन्म 23 सितंबर 1951 को लाहौर में हुआ था। अपने राजनीतिक कौशल और त्वरित फैसलों के लिए वे खासे चर्चित हैं। हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद उनके बयानों ने एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ला दिया है। शहबाज शरीफ की शुरुआती पढ़ाई पाकिस्तान के लाहौर शहर के प्रसिद्ध सेंट एंथनी हाई स्कूल में हुई थी। यही से उन्होंने अपनी बुनियादी शिक्षा पूरी की और आगे बढ़ने की मजबूत नींव रखी। स्कूल के दिनों से ही उनकी नेतृत्व क्षमता झलकने लगी थी।

किस यूनिवर्सिटी से की ग्रेजुएशन?

शहबाज शरीफ ने लाहौर स्थित गवर्नमेंट कॉलेज यूनिवर्सिटी से कला (Bachelor of Arts) में स्नातक की डिग्री हासिल की। पढ़ाई के दौरान ही उनमें संगठन और नेतृत्व का ऐसा हुनर विकसित हुआ जो आगे चलकर उनके राजनीतिक जीवन की पहचान बन गया। भाषाई दक्षता के मामले में भी शहबाज शरीफ काफी आगे हैं। वे उर्दू, पंजाबी, सिंधी, अंग्रेजी, जर्मन और अरबी भाषाओं के अच्छे जानकार माने जाते हैं। उनकी यह बहुभाषीय क्षमता अक्सर उनके अंतरराष्ट्रीय संवादों में भी दिखाई देती है।

वर्तमान में क्यों हैं चर्चा में?

हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से कई तीखे बयान सामने आए हैं। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान शांति के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन देश की सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उनके इन बयानों को लेकर एक बार फिर दुनिया की नजरें पाकिस्तान की ओर टिक गई हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!