Pakistani Currency: पाकिस्तानी रुपए में गिरावट की Fitch की भविष्यवाणी, जून तक 285 प्रति डॉलर तक पहुंचने की संभावना

Edited By Updated: 24 Apr, 2025 05:00 PM

pakistani currency will be in a bad shape fitch warns

फिच रेटिंग्स ने हाल ही में जारी अपने पूर्वानुमान में कहा है कि पाकिस्तान का सेंट्रल बैंक रुपए को धीरे-धीरे कमजोर होने देगा, जिससे जून 2025 तक यह 285 रुपए प्रति अमेरिकी डॉलर तक गिर सकता है, और वित्त वर्ष 2026 के अंत तक 295 रुपए प्रति डॉलर

बिजनेस डेस्कः फिच रेटिंग्स ने हाल ही में जारी अपने पूर्वानुमान में कहा है कि पाकिस्तान का सेंट्रल बैंक रुपए को धीरे-धीरे कमजोर होने देगा, जिससे जून 2025 तक यह 285 रुपए प्रति अमेरिकी डॉलर तक गिर सकता है, और वित्त वर्ष 2026 के अंत तक 295 रुपए प्रति डॉलर तक पहुंच सकता है। ​

फिच के अनुसार, यह रणनीति आर्थिक गतिविधियों में तेजी के साथ चालू खाते के दबाव को प्रबंधित करने और विदेशी मुद्रा भंडार को स्थिर रखने के उद्देश्य से अपनाई जा रही है। हालांकि, रुपए की कमजोरी से आयात महंगा हो सकता है लेकिन यह व्यापार घाटे को कम करने और रिजर्व बफर को समर्थन देने में मदद कर सकता है। ​

सितंबर 2023 में अवैध मुद्रा डीलरों पर सरकार की कार्रवाई के बाद, पाकिस्तानी रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 307.10 रुपए के ऑल-टाइम लो लेवल पर पहुंच गया था। इसके बाद 2024 की पहली छमाही में यह लगभग 277 रुपए प्रति डॉलर तक सुधरा।​ फिच ने यह भी माना कि करेंसी की कमजोरी से आयात पर खर्च बढ़ेगा लेकिन यह व्यापार घाटे को कम करने और रिजर्व बफर को समर्थन देने में मदद करेगा। ​

पिछले साल देश के डिफॉल्ट होने की स्थिति से बचने के बाद, तेल की कीमतों में गिरावट और बेहतर आत्मविश्वास से आर्थिक सुधार को बल मिला है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार ने आईएमएफ से कई किश्तें हासिल की हैं और फिच ने हाल ही में निरंतर सुधार प्रयासों के जवाब में पाकिस्तान की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग को अपग्रेड किया है। ​

हालांकि, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के गवर्नर जमील अहमद ने हाल ही में बताया कि विदेशी ऋणों की भरपाई के कारण पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में 2 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है, जिससे कुल भंडार घटकर 10.6 बिलियन डॉलर रह गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जून के अंत तक बाहरी स्रोतों से 4-5 बिलियन डॉलर प्राप्त होंगे, जिससे भंडार 14 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है।​

फिच का यह पूर्वानुमान पाकिस्तान की आर्थिक रणनीति और मुद्रा नीति के प्रति एक महत्वपूर्ण संकेत है, जो निवेशकों और नीति निर्माताओं के लिए विचारणीय है।​ 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!