Edited By PTI News Agency,Updated: 02 Mar, 2023 10:01 PM

नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) सरकार ने अप्रैल से शुरू होने वाले विपणन वर्ष 2023-24 के लिए 341.5 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य तय किया है। इससे पिछले साल यह आंकड़ा 187.9 लाख टन था।
नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) सरकार ने अप्रैल से शुरू होने वाले विपणन वर्ष 2023-24 के लिए 341.5 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य तय किया है। इससे पिछले साल यह आंकड़ा 187.9 लाख टन था।
खरीद व्यवस्था पर चर्चा के लिए राज्यों के खाद्य सचिवों की बैठक में यह लक्ष्य तय किया गया। बैठक की अध्यक्षता खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने की। इस बैठक का आयोजन यहां राज्यों के खाद्य मंत्रियों के सम्मेलन के मौके पर किया गया।
खाद्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विपणन वर्ष 2022-23 (अप्रैल-मार्च) के लिए कुल गेहूं खरीद लक्ष्य में पंजाब 25 लाख टन, हरियाणा 15 लाख टन और मध्य प्रदेश 20 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखेगा।
घरेलू उत्पादन में गिरावट और अधिक निर्यात के कारण पिछले साल गेहूं की खरीद में कमी आई थी।
कृषि मंत्रालय के दूसरे अनुमान के अनुसार फसल वर्ष 2023-24 (जुलाई-जून) में गेहूं उत्पादन रिकॉर्ड 11.22 करोड़ टन रहने का अनुमान है।
सरकार ने गेहूं के अलावा, विपणन वर्ष 2022-23 में रबी (सर्दियों) चावल खरीद का लक्ष्य 106 लाख टन निर्धारित किया है।
मोटे अनाज की खरीद इस साल 7.5 लाख टन रहने का अनुमान है।
सम्मेलन में खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने सभी राज्य सरकारों से जल्द से जल्द ‘स्मार्ट-पीडीएस’ को लागू करने का आग्रह किया।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।