Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 20 Jun, 2025 12:56 PM

किडनी यानी गुर्दा शरीर की सफाई का सबसे अहम अंग है। यह न केवल शरीर से जहरीले पदार्थ निकालने का काम करता है, बल्कि ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने और हार्मोन बैलेंस बनाए रखने में भी इसकी बड़ी भूमिका होती है। लेकिन जब इसमें सूजन आ जाती है तो इसका असर...
नेशनल डेस्क: किडनी यानी गुर्दा शरीर की सफाई का सबसे अहम अंग है। यह न केवल शरीर से जहरीले पदार्थ निकालने का काम करता है, बल्कि ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने और हार्मोन बैलेंस बनाए रखने में भी इसकी बड़ी भूमिका होती है। लेकिन जब इसमें सूजन आ जाती है तो इसका असर धीरे-धीरे पूरे शरीर पर पड़ता है और अक्सर शुरुआत में इसके संकेत बेहद सामान्य होते हैं, जिन पर हम ध्यान नहीं देते।
किडनी में सूजन क्यों होती है?
किडनी में सूजन (Nephritis या Glomerulonephritis) कई कारणों से हो सकती है:
-
बैक्टीरियल या वायरल संक्रमण
-
ऑटोइम्यून डिजीज (जैसे ल्यूपस)
-
ज्यादा पेनकिलर या एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन
-
हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज
-
अनहेल्दी खानपान और पानी की कमी
ये हैं किडनी की सूजन के प्रमुख लक्षण
1. पेशाब में बदलाव
2. शरीर में सूजन
3. थकान और कमजोरी
4. पीठ के निचले हिस्से में दर्द
5. भूख में कमी और मतली
-
खाना खाने का मन नहीं करता
-
पेट भारी या उल्टी जैसा महसूस होना
-
मुंह का स्वाद कड़वा या अजीब लगना
किडनी फेलियर की ओर इशारा कर सकते हैं ये लक्षण
जब किडनी में सूजन को नजरअंदाज किया जाता है, तो यह क्रॉनिक किडनी डिजीज (CKD) या किडनी फेलियर का रूप ले सकती है।
-
ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ जाना
-
यूरिया और क्रिएटिनिन का स्तर बढ़ना
-
शरीर से टॉक्सिन सही से बाहर नहीं निकल पाते
-
डायलिसिस की जरूरत पड़ सकती है
कब डॉक्टर से मिलना जरूरी है?
अगर ये लक्षण लगातार 3–4 दिनों तक दिखें, तो तुरंत किसी नेफ्रोलॉजिस्ट या जनरल फिजिशियन से संपर्क करें:
-
बार-बार पेशाब का रंग बदलना
-
शरीर में बार-बार सूजन आना
-
थकान जो आराम करने पर भी न जाए
-
पीठ या कमर में लगातार दर्द
जल्द जांच कराने से इलाज आसान और खर्च कम होता है। देर होने पर इलाज जटिल और महंगा हो सकता है।
किडनी को स्वस्थ रखने के आसान उपाय
-
रोज 8–10 गिलास पानी पिएं
-
पेनकिलर और बिना डॉक्टर की सलाह के दवाएं न लें
-
नमक और प्रोसेस्ड फूड कम करें
-
नियमित ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच कराएं
-
हर साल यूरिन और ब्लड टेस्ट कराएं