Edited By Shubham Anand,Updated: 24 Dec, 2025 06:14 PM

वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस डेस्क पर कुछ चीजें रखने से करियर और मानसिक स्थिति पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। जूठे बर्तन, बचा खाना, हिंसक तस्वीरें, मुरझाए फूल-पौधे, पुराने दस्तावेज और टूटी-फटी वस्तुएं ऑफिस में ऊर्जा को कमजोर करती हैं और कार्य में...
नेशनल डेस्क : हर व्यक्ति चाहता है कि उसके काम में सफलता मिले और प्रोफेशनल जीवन में तरक्की हो, लेकिन कई बार कड़ी मेहनत के बावजूद मनचाहे परिणाम नहीं मिलते, जिससे मन निराश हो जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऑफिस केवल काम करने की जगह नहीं है, बल्कि यह व्यक्ति की प्रोफेशनल एनर्जी और प्रोडक्टिविटी का केंद्र भी है।
विशेषज्ञों का कहना है कि ऑफिस डेस्क पर रखी कुछ चीजें आपके करियर और मानसिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं। अगर आप चाहते हैं कि ऑफिस में ऊर्जा सकारात्मक बनी रहे और काम में मन लगे, तो डेस्क पर इन चीजों को बिल्कुल न रखें।
जूठे बर्तन या बचा हुआ खाना
वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस की डेस्क पर जूठे बर्तन या बचा हुआ खाना रखना हानिकारक माना गया है। यह न केवल स्वच्छता के दृष्टिकोण से ठीक नहीं है, बल्कि इससे नकारात्मक ऊर्जा भी बढ़ती है। जूठे कप, प्लेट्स या बचा हुआ खाना रखने से मन में व्याकुलता बढ़ती है और काम पर ध्यान केंद्रित नहीं हो पाता। इसके अलावा, सेहत पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
हिंसक तस्वीरें
ऑफिस डेस्क पर किसी भी तरह की हिंसक तस्वीरें, जंगली जानवरों की आक्रामक मूर्तियां या युद्ध से जुड़े शोपीस रखना भी उचित नहीं है। वास्तु के अनुसार, इस तरह की चीजें नकारात्मक विचारों को बढ़ावा देती हैं। इससे तनाव बढ़ता है और सहकर्मियों के साथ संबंधों पर भी बुरा असर पड़ सकता है।
सूखे या मुरझाए फूल और पौधे
ऑफिस डेस्क पर सूखे या मुरझाए फूल और पौधे रखना भी वर्जित है। वास्तु में इसे नकारात्मकता और मृत्यु का प्रतीक माना गया है। ऐसे फूल-पौधे ऊर्जा को कमजोर करते हैं और मन में निराशा उत्पन्न करते हैं। इसलिए ऑफिस डेस्क को हमेशा ताजा और हरे-भरे पौधों से सजाना बेहतर माना जाता है।
पुराने और उपयोग न होने वाले दस्तावेज
ऑफिस डेस्क पर पुराने बिल, रद्दी कागज या ऐसे दस्तावेज रखना जिनका उपयोग न हो, आपके करियर में ठहराव पैदा कर सकता है। यह न केवल कार्यकुशलता को प्रभावित करता है, बल्कि नए अवसरों को आने से भी रोकता है। इसलिए हमेशा डेस्क को साफ और व्यवस्थित रखना आवश्यक है।
टूटी या फटी वस्तुएं
ऑफिस डेस्क पर टूटी या फटी हुई वस्तुएं रखना भी नुकसानदायक है। टूटे पेन, टूटी हुई शोपीस, कंप्यूटर का टूटा माउस या अन्य फटी हुई चीजें नकारात्मक ऊर्जा आकर्षित करती हैं। इससे कार्य में बाधाएं आती हैं और आर्थिक नुकसान होने की संभावना भी बढ़ जाती है।