जानें कब से शुरू होगी Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी, कंपनी इस शहर से करेगी शुरुआत

Edited By Updated: 28 Nov, 2022 04:22 PM

know when the delivery of ebike ultraviolette f77

Ultraviolette Automotive ने 24 नवंबर को अपनी इलेक्ट्रिक बाइक F77 को लॉन्च किया था। कंपनी ने इस बाइक को 3.80 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा था। इस बाइक को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। Ultraviolette इसकी डिलीवरी जल्द ही...

ऑटो डेस्क. Ultraviolette Automotive ने 24 नवंबर को अपनी इलेक्ट्रिक बाइक F77 को लॉन्च किया था। कंपनी ने इस बाइक को 3.80 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा था। इस बाइक को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। Ultraviolette इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू करेगी। आइए जानते हैं इसके बारे में...

PunjabKesari
कंपनी के अनुसार, बाइक की डिलीवरी की शुरुआत अगले साल जनवरी से की जा सकती है। इसकी शुरुआत बेंगलुरू से होगी। इसके बाद कंपनी बाकी शहरों में इसकी डिलीवरी करेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, बेंगलुरू के बाद कंपनी साल 2023 की दूसरी तिमाही में चेन्नई, मुंबई, पुणे और कोचीन में बाइक की डिलीवरी करेगी। इसके बाद इसकी डिलीवरी अहमदाबाद, दिल्ली, हैदराबाद और लखनऊ में होगी। साल के आखिर में एफ77 की डिलीवरी लुधियाना, गुवाहाटी, जयपुर और कोलकाता में की जाएगी। 

PunjabKesari
रिपोर्ट्स के अनुसार, देश में डिलीवरी करने के बाद कंपनी अपना विस्तार यूरोप, अमेरिका, जापान और साउथ ईस्ट एशिया में करेगी। Ultraviolette ने इस बाइक को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया है, जिसमें एयरस्ट्राइक, शैडो और लेजर शामिल हैं। इसमें 3 राइडिंग मोड्स- ग्लाइड, कॉम्बैट और ब्लास्टिक भी दिए गए हैं।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!