Edited By Radhika,Updated: 19 Apr, 2023 10:51 AM

एमजी मोटर्स भारतीय बाज़ार में अपने पहली कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार 19 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है हालांकि ये निर्माता द्वारा पेश की जाने वाली दूसरी ईवी होगी। हाल ही में लॉन्च से पहले इसे गुरूग्राम की सड़कों पर देखा गया है
ऑटो डेस्क: एमजी मोटर्स भारतीय बाज़ार में अपने पहली कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार 19 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है हालांकि ये निर्माता द्वारा पेश की जाने वाली दूसरी ईवी होगी। हाल ही में लॉन्च से पहले इसे गुरूग्राम की सड़कों पर देखा गया है, जिसे देख इसके फीचर्स, रोड प्रेजैंस और साइज़ का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें गुरूग्राम की सड़कों पर 2 इलेक्ट्रिक एमजी कॉमेट स्पॉट हुई हैं। इस बात से यह पुष्टि की जा सकती है कि कॉमेट ईवी में 2 एक्सटीरियर कलर- व्हाइट और ग्रीन मिलेंगे। डिज़ाइन की बात करें तो ईवी के एक्सटीरियर में एलईडी लाइट, रियर में टेलगेट, बॉडी कलर्ड बंपर, ब्लैक कलर ओवीआरएम और रियर में कॉमेट ईवी का बैज दिया जाएगा। इसकी फीचर लिस्ट में 10.25 इंच की डुअल स्क्रीन, फुली डिजिटल इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट कलस्टर शामिल होगा।
लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला टाटा टियागो ईवी, सिट्रोएन E:C3इलेक्ट्रिक हैचबैक से होगा।
<>