₹1.55 लाख तक सस्ती हुई Tata Nexon! इन गाड़ियों की कीमत में भी भारी कटौती, सेल में बनाया रिकॉर्ड

Edited By Updated: 07 Oct, 2025 08:03 PM

tata nexon hyundai creta mahindra scorpio record sales september 2025

सितंबर 2025 भारतीय ऑटो सेक्टर के लिए ऐतिहासिक रहा। टाटा नेक्सॉन, हुंडई क्रेटा और महिंद्रा स्कॉर्पियो की बिक्री ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। GST दरों में कटौती और भारी डिस्काउंट्स की वजह से SUV सेगमेंट की डिमांड बढ़ी। नेक्सॉन की 22,573, क्रेटा...

नेशनल डेस्क : ऑटोमोबाइल उद्योग में सितंबर 2025 का महीना SUVs के लिए स्वर्णिम रहा। गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) दरों में कटौती और कार कंपनियों के आकर्षक ऑफर्स की वजह से भारत की तीन सबसे पॉपुलर SUVs टाटा नेक्सॉन, हुंडई क्रेटा और महिंद्रा स्कॉर्पियो—की बिक्री ने अब तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उद्योग के आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर में नेक्सॉन की 22,573 यूनिट्स, क्रेटा की 18,861 यूनिट्स और स्कॉर्पियो (N + क्लासिक मिलाकर) की 18,372 यूनिट्स बिकीं। यह इन मॉडलों के लिए अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री है।

SUVs का दबदबा
सितंबर में टाटा मोटर्स की कुल पैसेंजर व्हीकल (PV) बिक्री 59,667 यूनिट्स रही, जिसमें नेक्सॉन का योगदान 37.83% (22,573 यूनिट्स) रहा। इसी तरह, हुंडई इंडिया की PV बिक्री 51,547 यूनिट्स के साथ क्रेटा ने 36.59% (18,861 यूनिट्स) का हिस्सा जोड़ा। महिंद्रा की SUV बिक्री में स्कॉर्पियो ने 32.67% (18,372 यूनिट्स) का प्रदर्शन किया, जबकि कंपनी की कुल PV बिक्री 56,233 यूनिट्स रही।

हुंडई के लिए यह महीना खास रहा, जहां क्रेटा और वेन्यू (11,484 यूनिट्स) की संयुक्त बिक्री से घरेलू SUV बिक्री का अनुपात 72.39% तक पहुंच गया। नेक्सॉन की यह बिक्री किसी भी टाटा कार की अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री रहीं।

कीमतों में भारी कटौती
GST 2.0 लागू होने के बाद कंपनियों ने कीमतों में बड़ी छूट दी, जिसने बिक्री को आसमान छू लिया। टाटा नेक्सॉन की कीमत में ₹1.55 लाख तक की कमी आई, अब इसकी शुरुआती कीमत ₹7.32 लाख (एक्स-शोरूम) है। इसके अलावा, सितंबर में SUV पर ₹45,000 तक के अतिरिक्त लाभ दिए गए।

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत में ₹1.01 लाख तक की कटौती हुई, अब यह ₹12.98 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। स्कॉर्पियो N में ₹1.45 लाख तक की कमी के बाद कीमत ₹13.20 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू। सितंबर में क्लासिक पर ₹95,000 और N पर ₹71,000 तक के ऑफर्स चले। हुंडई क्रेटा की कीमत में ₹72,145 तक की कमी आई, अब शुरुआती कीमत ₹10.73 लाख (एक्स-शोरूम) है।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!