IPO बाजार में निवेशकों की नजर, 17-25 मार्च तक 3 IPO ओपन, 2 कंपनियों की होगी लिस्टिंग

Edited By Updated: 15 Mar, 2025 04:44 PM

3 ipos open from 17 25 march 2 companies will be listed

IPO बाजार में इन दिनों मंदी का दौर बना हुआ है। मेनबोर्ड सेगमेंट में नए पब्लिक इश्यूज की संख्या बेहद सीमित है। 17 मार्च से शुरू हो रहे सप्ताह में भी यह रुख जारी रहेगा। 17 से 25 मार्च के बीच कुल 3 नए IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहे हैं जिनमें से...

बिजनेस डेस्कः IPO बाजार में इन दिनों मंदी का दौर बना हुआ है। मेनबोर्ड सेगमेंट में नए पब्लिक इश्यूज की संख्या बेहद सीमित है। 17 मार्च से शुरू हो रहे सप्ताह में भी यह रुख जारी रहेगा। 17 से 25 मार्च के बीच कुल 3 नए IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहे हैं जिनमें से 2 SME सेगमेंट के हैं और 1 मेनबोर्ड सेगमेंट का हिस्सा है।

इस सप्ताह कोई भी पहले से खुला IPO जारी नहीं रहेगा। वहीं, नए हफ्ते में केवल 2 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी लिस्टिंग करेंगी, जिससे निवेशकों की निगाहें इन पर टिकी रहेंगी।

Paradeep Parivahan IPO

  • इश्यू साइज: ₹44.86 करोड़
  • ओपनिंग और क्लोजिंग डेट: 17 मार्च-19 मार्च
  • प्राइस बैंड: ₹93-98 प्रति शेयर
  • लॉट साइज: 1200 शेयर
  • अलॉटमेंट: 20 मार्च
  • लिस्टिंग: 24 मार्च (BSE SME)

Divine Hira Jewellers IPO

  • इश्यू साइज: ₹31.84 करोड़
  • ओपनिंग और क्लोजिंग डेट: 17 मार्च-19 मार्च
  • प्राइस: ₹90 प्रति शेयर
  • लॉट साइज: 1600 शेयर
  • अलॉटमेंट: 20 मार्च
  • लिस्टिंग: 24 मार्च (NSE SME)

Arisinfra Solutions IPO

  • इश्यू सेगमेंट: मेनबोर्ड
  • नए शेयर जारी: 2.86 करोड़
  • ओपनिंग और क्लोजिंग डेट: 20 मार्च-25 मार्च
  • अलॉटमेंट: 26 मार्च
  • लिस्टिंग: 28 मार्च (BSE, NSE)
  • प्राइस बैंड की घोषणा अभी बाकी है

इस हफ्ते लिस्ट होने वाली कंपनियां

  • PDP Shipping – 18 मार्च (BSE SME)
  • Super Iron Foundry – 19 मार्च (BSE SME)

इसके अलावा, Ather Energy ने भी अपने अपडेटेड IPO पेपर्स फाइल किए हैं। कंपनी लगभग ₹14,000 करोड़ की वैल्यूएशन पर नजर गड़ाए हुए है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!