₹3,395 करोड़ का IPO ला रही फार्मा सेक्टर की बड़ी कंपनी, निवेश का मौका 14 जुलाई से

Edited By Updated: 09 Jul, 2025 05:44 PM

a big pharma sector company is bringing an ipo of 3 395 crore

एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड ने अपने बहुप्रतीक्षित इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) की तारीख और प्राइस बैंड की घोषणा कर दी है। कंपनी ने 14 जुलाई से खुलने वाले इस इश्यू के लिए ₹540 से ₹570 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। यह इश्यू पूरी तरह से ओफर फॉर सेल...

बिजनेस डेस्कः एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड ने अपने बहुप्रतीक्षित इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) की तारीख और प्राइस बैंड की घोषणा कर दी है। कंपनी ने 14 जुलाई से खुलने वाले इस इश्यू के लिए ₹540 से ₹570 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। यह इश्यू पूरी तरह से ओफर फॉर सेल (OFS) पर आधारित होगा, जिससे कंपनी ₹3,395 करोड़ जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

इश्यू की प्रमुख जानकारी:

  • इश्यू ओपन: 14 जुलाई 2025
  • इश्यू क्लोज: 16 जुलाई 2025
  • एंकर इन्वेस्टर्स के लिए: 11 जुलाई
  • प्राइस बैंड: ₹540 – ₹570 प्रति शेयर
  • लॉट साइज: 26 शेयर
  • न्यूनतम निवेश (रिटेल): ₹14,820
  • लिस्टिंग डेट (संभावित): 21 जुलाई (BSE और NSE दोनों पर)

इश्यू का स्ट्रक्चर:

  • QIB (संस्थागत निवेशक): 50%
  • NII (हाई नेटवर्थ): 15%
  • रिटेल निवेशक: 35%
  • कर्मचारी आरक्षण: ₹8.25 करोड़ तक

Anthem Biosciences Lot Size

निवेशक एंथम बायोसाइंसेज के आईपीओ के लिए 26 शेयरों के लॉट में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,820 रुपए का निवेश करना होगा। एंथम बायोसाइंसेज के आईपीओ का अलॉटमेंट को अगले दिन 17 जुलाई को अंतिम रूप दिया जाएगा। शेयरों की वापसी और क्रेडिट की शुरुआत 18 जुलाई से होने की उम्मीद है। एंथम बायोसाइंसेज के शेयरों की संभावित लिस्टिंग तिथि 21 जुलाई है। ये शेयर बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) दोनों पर सूचीबद्ध होंगे।

क्या करती है एंथम बायोसाइंसेज?

एंथम बायोसाइंसेज, नवाचार एवं प्रौद्योगिकी आधारित कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च, ग्रोथ और विनिर्माण संगठन (सीआरडीएमओ) क्षेत्र में सक्रिय है। कंपनी के शेयर 21 जुलाई को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं।
  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!