5 दिन में Adani की संपत्ति ₹79,000 करोड़ बढ़ी, Ambani ने भी पार किया 100 अरब डॉलर का आंकड़ा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 May, 2025 11:11 AM

adani s wealth increased by 79 000 crores in 5 days ambani also

भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए संघर्ष विराम (सीजफायर) के बाद एशिया के दो सबसे बड़े उद्योगपतियों मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की संपत्ति में ज़बरदस्त उछाल देखने को मिला है। दोनों अरबपति वैश्विक रैंकिंग में तेज़ी से ऊपर बढ़े हैं और उनके कारोबार...

बिजनेस डेस्कः भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए संघर्ष विराम (सीजफायर) के बाद एशिया के दो सबसे बड़े उद्योगपतियों मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की संपत्ति में ज़बरदस्त उछाल देखने को मिला है। दोनों अरबपति वैश्विक रैंकिंग में तेज़ी से ऊपर बढ़े हैं और उनके कारोबार में भारी सकारात्मक बदलाव आया है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, दोनों की संपत्ति में सिर्फ पांच कारोबारी दिनों में अरबों डॉलर का इजाफा हुआ है।

मुकेश अंबानी फिर बने 100 अरब डॉलर क्लब के सदस्य

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 9 मई 2025 को जहां 99 अरब डॉलर थी, वह 16 मई तक बढ़कर 105 अरब डॉलर हो गई यानी केवल 5 कारोबारी दिनों में उनकी संपत्ति में 6 अरब डॉलर (लगभग ₹51,000 करोड़) का इजाफा हुआ। इसके साथ ही अंबानी एक बार फिर उन चुनिंदा वैश्विक अरबपतियों के क्लब में शामिल हो गए हैं जिनकी संपत्ति 100 अरब डॉलर से अधिक है।

PunjabKesari

विशेषज्ञों का मानना है कि संघर्ष विराम के बाद रिलायंस के शेयरों में आई मजबूती ने अंबानी की कुल संपत्ति को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।

गौतम अडानी की दौलत में अंबानी से भी तेज़ उछाल

दूसरी ओर, गौतम अडानी की नेटवर्थ में अंबानी से भी अधिक बढ़त देखी गई है। 9 मई को उनकी संपत्ति 74.4 अरब डॉलर थी, जो 16 मई को बढ़कर 83.6 अरब डॉलर पर पहुंच गई यानी पांच दिनों में 9.2 अरब डॉलर (लगभग ₹79,000 करोड़) का जबरदस्त इजाफा हुआ। इस वृद्धि के साथ अडानी दुनिया के टॉप 20 अमीरों में शुमार हो गए हैं। यदि यह रफ्तार जारी रही, तो निकट भविष्य में वह भी 100 अरब डॉलर क्लब के सदस्य बन सकते हैं।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!