Edited By jyoti choudhary,Updated: 31 May, 2025 10:54 AM

आज महीने का आखिरी दिन और महीने का पांचवां शनिवार है। अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम तो हैं और आप इस दुविधा में हैं कि आज बैंक खुला है या बंद... तो यह खबर आपके लिए है।
बिजनेस डेस्कः आज महीने का आखिरी दिन और महीने का पांचवां शनिवार है। अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम तो हैं और आप इस दुविधा में हैं कि आज बैंक खुला है या बंद... तो यह खबर आपके लिए है।
आज आप बैंक से जुड़े जरूरी काम निपटा सकते हैं क्योंकि आज देशभर में बैंक खुले रहेंगे। आमतौर पर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं लेकिन पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को नियमित कामकाज होता है। ऐसे में आप आज बेझिझक अपनी नजदीकी बैंक ब्रांच जाकर जरूरी काम निपटा सकते हैं।
वीकेंड के अलावा इस दिन बैंक रहते हैं बंद
वीकेंड के अलावा बैंक अमूमन नेशनल हॉलिडे वाले दिन बंद रहता है। इसके अलावा, बैंकों की छुट्टियां राज्यों के हिसाब से भी तय की जाती हैं।
नेशनल हॉलिडे के दिन देशभर में बैंक बंद रहते हैं, जबकि रीजनल छुट्टियां विशिष्ट राज्यों पर ही लागू होती हैं इसलिए ग्राहकों को यह ध्यान में रखना चाहिए कि भारत में बैंक की छुट्टियां हर राज्य में अलग-अलग होती हैं और उन्हें बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट के लिए लोकल ब्रांच से संपर्क करना चाहिए।
जून के महीने में बैंकों की छुट्टियां
- 6 जून (शुक्रवार) - ईद-उल-अजहा (बकरीद) - केरल में बैंक बंद रहेंगे।
- 7 जून (शनिवार) - बकरीद (ईद-उज-ज़ुहा) - पूरे भारत में सभी बैंक बंद रहेंगे।
- 11 जून (बुधवार) - संत गुरु कबीर जयंती / सागा दावा - सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।
- 27 जून (शुक्रवार) - रथ यात्रा / कांग (रथजात्रा) - ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे।
- 30 जून (सोमवार) - रेमना नी - मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे।