Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Sep, 2025 10:58 AM

109 साल पुराने प्राइवेट सेक्टर बैंक करूर वैश्य बैंक (KVB) ने अपने ग्राहकों को राहत दी है। दरअसल, बैंक अब अपने ग्राहकों को सस्ता लोन देगा। बैंक ने MCLR (मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट) में 0.10% की कटौती की है।
बिजनेस डेस्कः 109 साल पुराने प्राइवेट सेक्टर बैंक करूर वैश्य बैंक (KVB) ने अपने ग्राहकों को राहत दी है। दरअसल, बैंक अब अपने ग्राहकों को सस्ता लोन देगा। बैंक ने MCLR (मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट) में 0.10% की कटौती की है।
इसके बाद एक साल की अवधि वाले लोन की ब्याज दर 9.55 फीसदी से घटकर 9.45 फीसदी हो जाएगी। आमतौर पर इसी दर पर पर्सनल और कार लोन जैसे कंज्यूमर लोन दिए जाते हैं, जिससे अब ग्राहकों की ईएमआई कुछ कम हो जाएगी।
कब से लागू होंगी नई दरें
इसके अलावा, एक महीने, 3 महीने और 6 महीने की टेन्योर वाले लोन की ब्याज दर भी घटाकर 9.30 फीसदी से 9.45 फीसदी के बीच कर दी गई है। बैंक की नई दरें 7 सितंबर, 2025 से लागू होंगी।
हाल ही में आरबीआई ने अगस्त 2025 की मौद्रिक नीति में रेपो रेट को 5.5% पर स्थिर रखा था। इसके बावजूद, कई बैंकों ने ग्राहकों को आकर्षित करने और प्रतिस्पर्धा बनाए रखने के लिए MCLR घटाने का रास्ता अपनाया है।
इन सरकारी बैंकों ने सस्ता किया लोन
हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और बैंक ऑफ इंडिया (BoI) ने लोन पर इंटरेस्ट घटा दिया है। दरअसल, दोनों बैंकों ने महीने की शुरुआती में ही एमसीएलआर घटा दिया है। एमसीएलआर के घटने से होम लोन, कार और पर्सनल लोन पर इंटरेस्ट रेट कम होगा। यह बदलाव 1 सितंबर 2025 से लागू हो गए हैं।