Paytm को बड़ा झटका, वित्त मंत्रालय की सफाई के बाद 10% टूटा शेयर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 12 Jun, 2025 01:01 PM

big blow to paytm shares fell 10 after clarification from finance ministry

यूपीआई लेनदेन पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) नहीं वसूले जाने को लेकर वित्त मंत्रालय की हालिया सफाई ने फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) को जोरदार झटका दिया है। पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर इंट्रा-डे में 10% तक गिरकर ₹864.20 तक लुढ़क...

बिजनेस डेस्कः यूपीआई लेनदेन पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) नहीं वसूले जाने को लेकर वित्त मंत्रालय की हालिया सफाई ने फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) को जोरदार झटका दिया है। पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर इंट्रा-डे में 10% तक गिरकर ₹864.20 तक लुढ़क गए। हालांकि कुछ रिकवरी के बाद शेयर 6.13% की गिरावट के साथ ₹901.30 पर बंद हुआ। Paytm का यह शेयर निफ्टी मिडकैप 100 में टॉप लूज़र रहा।

क्यों गिरा पेटीएम का शेयर?

दरअसल, बीते कुछ दिनों से मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि सरकार ₹3,000 और उससे अधिक के यूपीआई ट्रांजेक्शन पर MDR लगाने की योजना बना रही है। इन अटकलों से पेटीएम के शेयरों में तेजी आई और यह हाल ही में ₹978 के तीन महीने के उच्च स्तर तक पहुंच गया था।

हालांकि, 11 जून को वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि यूपीआई लेनदेन पर किसी प्रकार का MDR लागू नहीं किया जाएगा। सरकार ने इन अफवाहों को "भ्रामक और निराधार" करार दिया। इसी सफाई के बाद बाजार ने प्रतिक्रिया दी और पेटीएम के शेयर धराशायी हो गए।

पिछले एक साल में पेटीएम का शेयर प्रदर्शन

  • 12 जून 2024 (1 साल पहले): ₹376.85 (निचला स्तर)
  • 17 दिसंबर 2024: ₹1063 (उच्चतम स्तर)
  • 12 जून 2025: ₹901.30 (वर्तमान मूल्य)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!