Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Jun, 2025 10:32 AM

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेज गिरावट के साथ हुई। ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों और अमेरिका-चीन व्यापार तनाव की चिंताओं के बीच निवेशकों में सतर्कता देखी गई। इसके अलावा अमेरिका के जॉब डेटा जारी होने से पहले भी बाजार पर दबाव बना रहा।
बिजनेस डेस्कः सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेज गिरावट के साथ हुई। ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों और अमेरिका-चीन व्यापार तनाव की चिंताओं के बीच निवेशकों में सतर्कता देखी गई। इसके अलावा अमेरिका के जॉब डेटा जारी होने से पहले भी बाजार पर दबाव बना रहा।
- सुबह 9:20 बजे BSE सेंसेक्स 734 अंक या 0.91% टूटकर 80,718 पर आ गया।
- वहीं, निफ्टी50 इंडेक्स 191 अंक यानी 0.77% गिरकर 24,548 पर पहुंच गया।
शेयर बाजार में गिरावट के चलते BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप करीब 2.06 लाख करोड़ रुपए घटकर 442.13 लाख करोड़ रुपए रह गया।
ज्यादा नुकसान वाले शेयर
HDFC बैंक, HCL टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन और इन्फोसिस जैसे दिग्गज शेयरों में 2% तक की गिरावट दर्ज की गई।
थोड़ी बढ़त वाले शेयर
अडानी पोर्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और नेस्ले के शेयरों में मामूली तेजी रही।
वैश्विक बाजार में गिरावट
अगर एशियाई बाजारों की बात करें तो निक्केई 1.21 प्रतिशत नीचे गिर गया तो वहीं ब्रोडर टॉपिक्स इंडेक्स में भी 0.83 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। एएसएक्स 200 भी 0.1 प्रतिशत फिसल गया। हालांकि, कोस्पी इसके विपरीक्ष .03 प्रतिशत उछलकर ऊपर आया। इसके अलावा, सार्वजनिक अवकाश की वजह से मलेशिया, चीन और न्यूजीलैंड के शेयर बाजार में छुट्टी रही।