Edited By jyoti choudhary,Updated: 29 Oct, 2025 11:06 AM

इस साल सितंबर में शुरू हुए त्योहारी मौसम ने देश में उपभोग और खर्च दोनों को नया रिकॉर्ड दिया है। गणपति उत्सव से शुरू हुआ फेस्टिव सीजन दुर्गा पूजा तक पहुंचते-पहुंचते रफ्तार पकड़ गया। इसी दौरान 22 सितंबर को जीएसटी दरों में की गई बड़ी कटौती ने भी लोगों...
बिजनेस डेस्कः इस साल सितंबर में शुरू हुए त्योहारी मौसम ने देश में उपभोग और खर्च दोनों को नया रिकॉर्ड दिया है। गणपति उत्सव से शुरू हुआ फेस्टिव सीजन दुर्गा पूजा तक पहुंचते-पहुंचते रफ्तार पकड़ गया। इसी दौरान 22 सितंबर को जीएसटी दरों में की गई बड़ी कटौती ने भी लोगों को ज्यादा खर्च करने के लिए प्रोत्साहित किया।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर 2025 में क्रेडिट कार्ड से कुल खर्च ₹2.16 लाख करोड़ को पार कर गया जो पिछले साल की तुलना में 22% और अगस्त की तुलना में 13% ज्यादा है। पिछले साल सितंबर में यह आंकड़ा ₹1.77 लाख करोड़ था।
ऑनलाइन शॉपिंग में सबसे ज्यादा खर्च
इस दौरान ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर ₹1.44 लाख करोड़ से ज्यादा का भुगतान हुआ, जबकि पॉइंट-ऑफ-सेल (POS) मशीनों से ₹72,000 करोड़ से अधिक खर्च दर्ज किया गया।
फेस्टिव ऑफर्स से बढ़ी मांग
पैसाबाजार के सीईओ संतोष अग्रवाल ने कहा कि त्योहारों के दौरान क्रेडिट कार्ड से बड़ी खरीदारी यह दिखाती है कि ग्राहक अब वैल्यू और सुविधा दोनों को प्राथमिकता दे रहे हैं। वे ऑफर्स और रिवॉर्ड्स का बेहतर इस्तेमाल कर रहे हैं।
नए कार्ड जारी करने में HDFC सबसे आगे
सितंबर में 11 लाख नए क्रेडिट कार्ड जारी हुए, जिससे देश में कुल कार्डों की संख्या 113.3 मिलियन तक पहुंच गई।
- HDFC Bank – 2.58 लाख
- ICICI Bank – 1.92 लाख
- SBI Card – 1.73 लाख
- Axis Bank – 1.06 लाख
इन चार बैंकों ने मिलकर 7.31 लाख नए कार्ड जारी किए, जिससे वे इस सेगमेंट में सबसे आगे रहे।