Go First को बड़ी राहत, NCLAT ने बरकरार रखा दिवालिया याचिका स्वीकार करने का फैसला

Edited By Updated: 22 May, 2023 03:50 PM

big relief to go first nclat upholds decision to accept bankruptcy petition

बजट एयरलाइंस गो फर्स्ट के लिए सोमवार का दिन राहत भरा रहा। कंपनी को एयरक्राफ्ट पर किराये पर देने वाली कंपनियों ने राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) से दिवाला प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की बात कही थी लेकिन एनसीएलएटी ने इस मामले में एनसीएलटी...

नई दिल्लीः बजट एयरलाइंस गो फर्स्ट के लिए सोमवार का दिन राहत भरा रहा। कंपनी को एयरक्राफ्ट पर किराये पर देने वाली कंपनियों ने राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) से दिवाला प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की बात कही थी लेकिन एनसीएलएटी ने इस मामले में एनसीएलटी से गो फर्स्ट को मिली राहत बरकरार रखी है।

गो फर्स्ट ने खुद को दिवालिया घोषित करते हुए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) का रुख किया था। कंपनी ने एनसीएलटी से आग्रह किया था कि उसके खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू किए जाने से राहत दी जाए, जिसे मान लिया गया और कंपनी को अपने आप को रिवाइव करने के लिए थोड़ा समय दे दिया गया।

हालांकि गो फर्स्ट को एयरक्राफ्ट किराये पर देने वाली कंपनियां यहां नहीं रुकीं। उन्होंने एनसीएलटी के इस ‘रोक’ के फैसले को चुनौती देते हुए एनसीएलएटी से अपील की कि गो फर्स्ट के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू की जाए। कंपनी अपने विमानों को कंपनी से वापस पाना चाहती हैं लेकिन एनसीएलएटी ने एनसीएलटी के फैसले को बरकरार रखा है।

नहीं काम आई एयरक्राफ्ट कंपनियों की दलील

गो फर्स्ट को एयरक्राफ्ट किराये पर देने वालों एसएमबीसी एविएशन कैपिटल और सीडीबी एविएशन की जीवाई एविएशन लीजिंग कंपनी शामिल हैं। इन्होंने ही एनसीएलएटी का रुख कर गो फर्स्ट से अपने एयरक्राफ्ट वापस दिलाने की अपील की थी लेकिन एनसीएलएटी में कंपनियों की दलील काम ही नहीं आई।

एनसीएलएटी ने इन लीज कंपनियों की याचिका निपटान करते हुए कहा कि वह अपनी बात एनसीएलटी के सामने ही रखें। ये कंपनियां अंतरिम रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल के सामने अपनी बात रख सकती हैं, क्योंकि उसे कंपनी के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू करने का अधिकार है।

गो फर्स्ट के पास बने रहेंगे किराये के विमान

एनसीएलएटी का फैसला गो फर्स्ट को राहत देने वाला है। कंपनी के पास कुल 54 विमान हैं जिसमें से करीब 50 प्रतिशत विमान प्रैट एंड व्हिटनी के खराब इंजन की वजह से उड़ने की हालत में नहीं हैं। ऐसे में अगर बाकी विमान भी लीज कंपनियां वापस ले लेतीं, तो कंपनी के लिए ऑपरेशनल बने रहना मुश्किल हो जाता।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!