बर्मन फैमिली खरीदेगी रेलिगेयर में 26% हिस्सेदारी, 2,116 करोड़ के ओपन ऑफर का किया ऐलान

Edited By Updated: 26 Sep, 2023 11:25 AM

burman family will buy 26 stake in religare announced open offer

डाबर इंडिया के प्रमोटर बर्मन परिवार से जुड़ी इकाइयों ने रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (REL) में 26 प्रतिशत तक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए कंपनी के शेयरधारकों के लिए 2,116 करोड़ रुपए के ओपन ऑफर की सोमवार को घोषणा की।

नई दिल्लीः डाबर इंडिया के प्रमोटर बर्मन परिवार से जुड़ी इकाइयों ने रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (REL) में 26 प्रतिशत तक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए कंपनी के शेयरधारकों के लिए 2,116 करोड़ रुपए के ओपन ऑफर की सोमवार को घोषणा की।

ओपन ऑफर परिवार की हिस्सेदारी बढ़ाने और REL को नियंत्रण में लेने के इरादे से की गई है। इससे फाइनैंशियल सर्विस कंपनी में परिवार की हिस्सेदारी वर्तमान में करीब 21 प्रतिशत से बढ़कर 51 प्रतिशत होने की उम्मीद है।

REL ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि एमबी फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता 1), पूरन एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता 2), वीआईसी एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता 3) और मिल्की इन्वेस्टमेंट ऐंड ट्रेडिंग कंपनी (अधिग्रहणकर्ता 4) ने कंपनी के सार्वजनिक शेयरधारकों से 235 रुपए प्रति यूनिट की कीमत पर, कंपनी की विस्तारित वोटिंग शेयर पूंजी के 26 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करने वाले 10 रुपए के अंकित मूल्य (face value) के 90,042,541 पूरी तरह से भुगतान किए गए इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण के लिए ओपन ऑफर का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा कि ओपन ऑफर के लिए कुल नकद भुगतान 21,159,997,135 रुपए है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!