Bank Fraud : अगर आपका पैसा बैंक में जमा है तो हो जाएं सावधान, RBI की रिपोर्ट आई सामने

Edited By Rahul Singh,Updated: 02 Jun, 2025 03:53 PM

digital payments and loans major sources of bank frauds in india

अगर आपका पैसा बैंक में जमा है, तो अब और सतर्क रहने की जरूरत है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे यह साफ होता है कि बैंक धोखाधड़ी के मामले भले ही संख्या में घटे हों, लेकिन धोखाधड़ी से हुआ नुकसान पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गया है।

नई दिल्ली। अगर आपका पैसा बैंक में जमा है, तो अब और सतर्क रहने की जरूरत है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे यह साफ होता है कि बैंक धोखाधड़ी के मामले भले ही संख्या में घटे हों, लेकिन धोखाधड़ी से हुआ नुकसान पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गया है।

2024-25 में तीन गुना ज्यादा पैसे की धोखाधड़ी
RBI की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 में बैंक धोखाधड़ी के 23,953 मामले दर्ज हुए, जो पिछले साल की तुलना में 34% कम हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि इन मामलों में हुई धोखाधड़ी की रकम तीन गुना बढ़कर 36,014 करोड़ रुपये हो गई है।

सबसे ज्यादा धोखाधड़ी डिजिटल पेमेंट और लोन में
रिपोर्ट बताती है कि ज़्यादातर फ्रॉड डिजिटल पेमेंट (जैसे कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग) के ज़रिए हुए हैं।

- प्राइवेट बैंकों में सबसे ज्यादा मामले कार्ड और इंटरनेट से जुड़े रहे।

- सरकारी बैंकों में ज़्यादातर धोखाधड़ी लोन से जुड़ी थी।

- लोन फ्रॉड ही कुल धोखाधड़ी के 33% मामलों और 92% रकम के लिए जिम्मेदार रहा।

सरकारी और प्राइवेट बैंकों में अंतर
प्राइवेट बैंकों ने सबसे ज्यादा 14,233 मामले दर्ज किए, जो कुल मामलों का 59.4% है। सरकारी बैंकों ने 6,935 मामले दर्ज किए, जो संख्या में तो कम है (29%) लेकिन इनसे 25,667 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ — जो कुल धोखाधड़ी रकम का 71.3% है।

पुराने मामलों की दोबारा गिनती भी वजह
2024-25 में रकम ज्यादा दिखने की एक बड़ी वजह ये भी है कि 2023 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद, कुछ पुराने मामलों (122 केस, 18,674 करोड़ रुपये) को फिर से जांचकर इस साल रिपोर्ट किया गया है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!