Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Mar, 2023 10:22 AM

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार के दिन मजबूती के साथ शुरुआत हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 300 अंकों की जबकि निफ्टी में लगभग 100 अंकों की बढ़त दिख रही है। दोनों ही प्रमुख इंडेक्स में लगभग आधे-आधे प्रतिशत की तेजी है।
मुंबईः भारतीय शेयर बाजार में बुधवार के दिन मजबूती के साथ शुरुआत हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 300 अंकों की जबकि निफ्टी में लगभग 100 अंकों की बढ़त दिख रही है। दोनों ही प्रमुख इंडेक्स में लगभग आधे-आधे प्रतिशत की तेजी है। बाजार को आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों के बढ़िया प्रदर्शन से मजबूती मिल रही है। शुरुआती कारोबार में अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर छह प्रतिशत उछलकर कारोबार कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर हिंडाल्को और एमएंडएम के शेयरों में भी दो-दो प्रतिशत की मजबूती है। बता दें कि बीते कल यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार आठवें दिन गिरावट के साथ बंद हुए थे।